झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें PHOTOS

Heavy Rain In Jharkhand : झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर बरपा है. कई नदियां उफान पर हैं. रामगढ़ के पतरातू में दो लोग बह गए, तीन लोग लापता हैं. रांची में सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिरी हैं. सड़कें तालाब बन गयी हैं. बिजली नहीं रहने से जनजीवन प्रभावित है. जिंदगानी पानी-पानी हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 7:25 PM
undefined
झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 7

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. रांची के कांके स्थित बोड़ेया-अरसंडे सड़क पर पेड़ गिर गया. इससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा. दिनभर हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 8

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश एवं तेज हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सबसे अधिक समस्या चाकुलिया स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में उत्पन्न हुई. रेलवे अंडर ब्रिज में लगभग 5 फीट पानी जम गया. इस कारण करीब 12 घंटे तक नया बाजार एवं पुराना बाजार के लोगों का कनेक्शन पूरी तरह से कट गया. पैदल चलने वाले लोग, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का गुजरना बिल्कुल बंद हो गया.

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 9

झारखंड के खूंटी व रांची समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के कारण सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिरी हैं. कई जगहों पर सड़कें तालाब बन गयी हैं. बिजली नहीं रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश के कारण घरों से बाहर निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं.

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 10

जमशेदपुर में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है. कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गयी हैं. कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये हैं. बिजली विभाग की टीम सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए काम कर रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में रातभर बिजली गुल रही. इतनी तेज बारिश और हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही.

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 11

लगातार बारिश के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. डैम का जलस्तर 1326 आरएल पर पहुंच चुका है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. माइक लगा कर नदी के किनारे नहीं आने के लिए सावधान किया जा रहा है. डैम का जलस्तर 1327 आरएल पहुंचने पर फाटक खोल दिया जाएगा.

झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें photos 12

बोकारो जिले में मूसलाधार बारिश को देखते हुए शनिवार को अपराह्न 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला गया. कुल 10 गेट में से खोले गये तीन रेडियल गेट को फिलहाल 2-2 मीटर पर खोला गया है. फिलहाल डैम का जलस्तर 854.65 फीट है. दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Exit mobile version