रामगढ़ के पतरातू क्षेत्र की सड़कों पर भी काफी जल-जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर पीटीपीएस क्षेत्र पटेल चौक के समीप बड़े पेड़ के सड़क पर गिरने के कारण पतरातू-रांची सड़क मार्ग जाम हो गया है. जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ.
पतरातू डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. पतरातू-रांची घाटी क्षेत्र समेत आसपास के जंगलों से डैम में तेजी से पानी आने के कारण डैम का जल स्तर 1324 आरएल तक पहुंच गया है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन के लोग डैम पर नजर बनाए हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी प्रकार लगातार बारिश होती है तो डैम का जल स्तर में काफी वृद्धि होगी.
पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा 1328-29 आर एल तक जलस्तर आने के बाद एहतियात के तौर पर प्रबंधन द्वारा डैम के फाटको को खोलना शुरू कर दिया जाता है. इसके अलावा पीटीपीएस कॉलोनी परिसर अंतर्गत कालीघाट से गुजरने वाली सूखी छोटी नदी में भी पानी काफी भर चुका है. इसके अलावा पतरातू स्थित सहित भगत सिंह चौक, ब्लॉक मोड, समेत रेलवे गेट से स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते में पानी घुटनों तक भर चुका है. जिसके कारण राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है.
पतरातू डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण इसे दुरुस्त करने में भी बिजली मिस्त्री को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बारिश के कारण पूरे पतरातू क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही. बीएसएनएल, एयरटेल, जियो का इंटरनेट ठप रहा. फोन सेवा भी कमजोर पड़ गयी. इससे लोग काफी परेशान रहे.
आसपास रहने वाले कई लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. क्षेत्र के कई जगहों पर बड़े-बड़े पर पेड़ गिर जाने के कारण कालोनी समेत आसपास के गांव में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है.