Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी

Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल‘ हेमा मालिनी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने की शानदार मूवीज में काम किया है. अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस के चाहने वालों लाखों है.

By Divya Keshri | October 16, 2022 9:59 AM
undefined
Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 7

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल‘ हेमा मालिनी आज अपना 73वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और वो एक समय में हाईस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थी. उन्होंने हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है.

Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 8

हेमा मालिनी का जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुचिरापल्ली जिले में साल 1948 में हुआ था. उनकी मां का नाम जया लक्ष्मी चक्रवर्ती और पिता का नाम वीएस आर चक्रवर्ती था. उनके पिता तमिल फिल्मों के निर्माता थे. एक्ट्रेस का पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है.

Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 9

हेमा मालिनी ने 12वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. बता दें कि उनकी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई से हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस की आगे की पढ़ाई दिल्ली में हुई थी.

Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 10

एक्ट्रेस ने साल 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ राज कपूर थे. हेमा मालिनी ने ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 11

हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती है. उनकी तरह ही उनकी दोनों बेटियां भरत नाट्यम में प्रशिक्षित है. इसके अलावा एक्ट्रेस राजनीति में भी काफी एक्टिव है.

Hema malini birthday: हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं आप? इतनी हैं पढ़ी-लिखी 12

हेमा मालिनी और धर्मेद्र की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है.धर्मेद्र एक्ट्रेस को पहली बार देखते ही उनपर अपना दिल हार बैठे थे. दोनों ने साल 1980 में शादी किया था.

Exit mobile version