11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa News: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें PICS

Garhwa News: ट्रैक्टर के चालक ने बताया कि श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के कचहरी स्थित रेखा चौधरी के होटल के पास एक टेंपो को बचाने के चक्कर में उसे ट्रैक्टर को होटल की ओर मोड़ना पड़ा. इससे दुर्घटना हो गयी.

Undefined
Garhwa news: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें pics 5

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर शहर में अनियंत्रित ट्रैक्‍टरों की रफ्तार पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती साबित होने लगी है. श्री बंशीधर नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक होटल में घुस गया. इसकी वजह से होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि कोई इसमें हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का चालक राजेश पासवान नशे में था.

Undefined
Garhwa news: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें pics 6

ट्रैक्टर के चालक ने बताया कि श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के कचहरी स्थित रेखा चौधरी के होटल के पास एक टेंपो को बचाने के चक्कर में उसे ट्रैक्टर को होटल की ओर मोड़ना पड़ा. इससे दुर्घटना हो गयी. उसके सामने एक ऑटो आ गया था. अगर उसने गाड़ी होटल की तरफ न मोड़ा होता, तो ऑटो में सवार लोगों की मौत हो सकती थी.

Undefined
Garhwa news: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें pics 7

जिस वक्त ट्रैक्टर होटल में घुसा, वहां होटल की मालकिन रेखा देवी अपने पति के साथ लिट्टी सेंक रहीं थीं. रेखा ने ट्रैक्टर को देख लिया और वह तत्काल वहां से भाग गयी. लेकिन, उसका पति जब तक भाग पाता, ट्रैक्टर होटल में घुस चुका था. चूल्हे पर रखी चाय और लिट्टी की जाली गिर गयी. गर्म चाय रेखा के पति के पैर पर गिर गयी.

Undefined
Garhwa news: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें pics 8

ट्रैक्टर चालक राजेश पासवान अहिरपुरवा का रहने वाला है. उसने बताया कि वह जंगीपुर की तरफ से धान काटकर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे टेंपो को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर होटल में जा घुसा. उसने कहा है कि होटल को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वह करदेगा. ट्रैक्टर मालिक का नाम शिव चंद गुप्ता बताया है.

गढ़वा के श्री बंशीधर नगर से गौरव पांडेय की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें