![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/aa68cabc-9a4f-4cf3-b3c5-b36e3ea41e20/hina_latest_photo.jpeg)
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में हिना बेहद खूबसूरत लग रही है. उनकी फोटोज पर फैंस ताबड़तोड़ लाइक्स बरसा रहे है. कोई उन्हें ब्यूटीफुल कह रहा है तो कई तसवीर पर हार्ट इमोजी बना रहा है.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9492cb30-7cdb-4e4c-a41e-bca7b2e7c4be/hina_khan.jpeg)
हिना खान इस ट्यूब टॉप में बेहद स्टनिंग लग रही है. इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने बालों को सेमी कर्ल कराया है. उनका मेकअप भी काफी जच रहा है और उनपर सूट कर रहा है.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/0e1b7c88-f1cc-4f2a-ae45-f4920fcb8c40/hina_photo.jpeg)
नागिन फेम हिना खान का ये मुस्कुराता चेहरा देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. फर वाला जैकेट में हिना की ये दिलकश फोटो.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/45aac716-19f0-46d2-abc6-ff910131212c/hina_pic.jpeg)
हिना खान की सनकिस्ड फोटो काफी खूबसूरत है. एक्ट्रेस के चेहरे पर आती सूरज की रौशनी इस फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है. ये तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b24fab81-fd21-41a9-b967-d01b0f7aae18/hina_instagram.jpeg)
हिना खान का बॉस लेडी अवतार. एक्ट्रेस ऑरेंज सूट में कैमरे को देखते हुए फोटोशूट करवाती दिख रही है. तसवीर देख एक यूजर ने लिखा, लाखों दिलों की क्वीन. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी स्माइल.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/8df997e4-2e53-48dc-90ca-a73b2540bde8/hina_video.jpeg)
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनको इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. हिना का स्वैग ऐसा हैं कि उनकी फोटोज आते ही इंटरनेट पर छा जाती है.
![Hina Khan स्लीवलेस टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d80d509c-1773-482d-9db5-8df2c2e21452/naagin.jpeg)
हिना खान रील वीडियोज भी काफी बनाती हैं औऱ इसपर फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अक्षरा के किरदार से हिना ने एक खास पहचान बनायी है.