How To: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, Airtel और Vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक

How to Block Spam Calls: अगर आप भी लगातार आने वाले स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि Jio, Airtel और Vi यूजर्स किस तरह इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | November 20, 2023 4:49 PM
undefined
How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 7

How to Block Spam Calls: अगर आप भी लगातार आ रहे स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो ऐसे में यह खबर आपके लिए काफी काम की साबत होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि, किस तरह Jio, Airtel और Vi यूजर्स इस तरह के स्पैम कॉल्स को सिर्फ एक नंबर पर मैसेज कर हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.

How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 8

स्मार्टफोन ने जीवन को बनाया आसान: आज के समय में हमारे लगभग सभी काम स्मार्टफोन की मदद से हो जाते हैं. बात चाहे बिल पेमेंट की हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग कि, हर काम स्मार्टफोन के जरिये किये जाने लगा है. एक स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक आसान बना दिया हैं. लेकिन इसके कारण कई मुसीबतें भी खड़ी हुई हैं.

How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 9

कैसे खड़ी हुई परेशानी?: स्मार्टफोन ने जहां हमारे जीवन को आसान बनाया वहीं, इसके चलते कई परेशानियां भी उत्पन्न हुईं. आये दिन हमारे पास प्रमोशनल कॉल्स या फिर क्रेडिट कार्ड बेचने वालों के कॉल्स आने लगे हैं. ये कॉल्स परेशान तो करते ही हैं इसके साथ ही हमें इरिटेट भी कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इस तरह के कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 10

सभी यूजर्स कर सकते हैं इन स्टेप्स को फॉलो: चाहे आप एक रिलायंस जियो यूजर हैं या फिर एक एयरटेल और वीआई यूजर, आप सभी बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 11

स्पैम कॉल्स इस तरह करें ब्लॉक: अगर आप स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज टाइप कीजिए. इस मैसेज में आपको लिखना होगा FULLY BLOCK और उसे 1909 पर सेंड कर देना होगा.

How to: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Jio, airtel और vi यूजर्स इस तरह करें ब्लॉक 12

मैसेज भेजते ही आएगा रिप्लाई: जैसे ही आप इस मैसेज को सेंड करेंगे उसके कुछ ही देर बाद आपको टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से एक मैसेज भेजा जाएगा. उस मैसेज में लिखा हुआ होगा कि, आपके नंबर पर पूर्ण DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट हो चुकी है और अब आपको कोई भी फालतू स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे.

Next Article

Exit mobile version