ICC Cricket World Cup 2023 : विश्वकप की वो पारियां जिसमें रोमांच तो था, लेकिन नहीं लगा कोई सिक्सर
भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच का रोमांच चरम सीमा पर था और फैंस की इस मैच में रुचि भी बहुत थी. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच की एक पारी में कोई सिक्सर नहीं लगा.
आईसीसी विश्वकप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. आज टूर्नामेंट का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. कल ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड को कंगारुओं ने बुरी तरह पराजित किया. इस मैच की खासियत थी ग्लेन मैक्सवेल की बैटिंग जिन्होंने महज 40 गेंद में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से शतक जड़ा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के रिकाॅर्डलेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कुछ ऐसे मुकाबले भी हुए जिनकी एक पारियों में कोई छक्का नहीं लगा, हालांकि वह मैच काफी रोमांचक था. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मुकाबलों के बारे में.
भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच का रोमांच चरम सीमा पर था और फैंस की इस मैच में रुचि भी बहुत थी. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच की एक पारी में कोई सिक्सर नहीं लगा. मैच में कुल आठ छक्के लगे, जिसमें से छह छक्के रोहित शर्मा ने मारे और दो छक्का श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकाला. लेकिन पाकिस्तान ने अपनी पूरी पारी में कोई छक्का नहीं जड़ा. पाकिस्तान की टीम ने 191 रन बनाया था और भारत को जीत के लिए 192 रन का टारगेट दिया था.
नीदरलैंड की टीम साबित हुई फिसड्डीऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए थे, जिसमें कुल 15 छक्के लगे थे. ग्लेन मैक्सवेल ने आठ छक्के लगाए थे. वहीं नीदरलैंड की पारी महज 90 रन पर सिमट गई और इस पारी में कोई छक्का नहीं लगा.
कंगारुओं ने नहीं जड़ा कोई छक्काविश्वकप 2023 में एक और मुकाबला ऐसा खेला गया है जिसकी एक पारी में कोई भी छक्का नहीं लगा. यह मुकाबला 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 134 रन से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 311 रन बनाए थे और कंगारुओं को 312 रन का टारगेट दिया था. इस पारी में कुल आठ छक्के लगे थे जिनमें से पांच छक्के डि काॅक ने जड़े थे. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिये गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ढेर हो गई और इस पारी में कोई भी छक्का नहीं लगा.
Also Read: विश्वकप में 150 रन बनाकर डेविड वाॅर्नर ने बनाया ये रिकाॅर्ड,रोहित शर्मा के इस कारनामे को अपने नाम करने से चूके