Loading election data...

World Cup 2023: पाकिस्तान पर ICC ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2023 10:18 PM
undefined
World cup 2023: पाकिस्तान पर icc ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण 6

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार चार मैच हारकर संकट में है. उसपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में मिली 1 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. हार का चौका लगाने के बाद पाकिस्तान टीम को आईसीसी से भी झटका लगा है. आईसीसी ने बाबर सेना पर भारी जुर्माना लगाया है.

World cup 2023: पाकिस्तान पर icc ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण 7

धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना

पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया.

Also Read: Pak Vs RSA : कौन हैं केशव महाराज जिसने पाकिस्तान की लुटिया डुबोने के बाद अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
World cup 2023: पाकिस्तान पर icc ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण 8

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार पाक टीम पर की गई कारवाई

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

World cup 2023: पाकिस्तान पर icc ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण 9

बाबर ने अपना अपराध स्वीकार किया

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

World cup 2023: पाकिस्तान पर icc ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण 10

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहली बार लगातार चार मैच में हार मिली

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार है कि पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैच हारी है. वर्ल्ड कप की शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार जीत दर्ज किया. लेकिन भारत के हाथों मिली 7 विकेट से करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम का मनोबल टूट गया और लगातार चार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया, तो अफगानिस्तान की टीम ने भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर इतिहास रच डाला.

Exit mobile version