12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना…

Ghaziabad Haunted Place: हम आपको बताएंगे गाजियाबाद से जुड़ी कुछ भूतियां कहानियाँ. जो आज भी मशहूर है. चलिए जानते हैं गाजियाबाद में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में.

Undefined
भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना... 6

Ghaziabad Haunted Place: लोग पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर बेहद कम यकीन करते हैं. लेकिन यह सत्य है कि हम सब के बीच मरे हुए लोगों की आत्माएं रहती हैं. जिसे बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी में महसूस जरूर किए होंगे.  वैसे हर शहर की अपनी एक अलग कहानी होती है. जिसके बारें में लोग जनना चाहते हैं. हम आपको बताएंगे गाजियाबाद शहर से जुड़ी कुछ भूतियां कहानियाँ. जो आज भी मशहूर है. चलिए जानते हैं गाजियाबाद में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में.

Undefined
भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना... 7

गाजियाबाद केसी-19

केसी-19 कवि नगर में स्थित है. यहां के लोगों का मानना है कि केसी-19 मकान नंबर है. कई साल पहले इस घर में दो परिवार रहते थे. लेकिन आधी रात को कुछ चोर ने सभी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिनकी आत्माएं जा भी यहां भटकती हैं. शाम होते ही इस मकान से अजीबोगरीब आवाज आती है.

Also Read: कानपुर में कपल्स के लिए ये हैं बेस्ट जगहें, देखिए लिस्ट
Undefined
भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना... 8

हिंडन नदी

गाजियाबाद शहर में हिंडन नदी का अपना अलग कहानी है. इस नदी को सबसे भूतिया माना जाता है. यह नदी उत्तर भारत में यमुना की एक सहायक नदी है. यहां के लोगों का मानना है कि कई साल पहले नदी में कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए गए, लेकिन वे कभी वापस नहीं आए. कहा जाता है कि शाम होते ही नदी के किनारे आत्माएं दिखने लगती हैं.

Undefined
भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना... 9

गाजियाबाद रायसपुर

रायसपुर को लोग रईसपुर के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है कि इस शहर में एक घना जंगल है. जहां लोग दिन ढलने के बाद जाने से डरते हैं. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस जंगल में भूत रहते हैं. इतना ही नहीं जंगल में कई ऐसे पेड़ है जिसके नीचे खड़ा होने पर कई सारी बीमारियां हो जाती है. शाम होते ही यहां बुरी आत्माएं भटकती हैं.

Undefined
भूतों से करना है सामना, तो चले जाओ गाजियाबाद, ध्यान रहें भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखना, वरना... 10

गोविंदपुरम

गाजियाबाद में सबसे भूतिया जगहों में से एक हैं गोविंदपुरम. जी हां, स्थानीय लोगों की माने तो कई साल पहले कुछ गुंडों ने एक आदमी की बेरहमी से हत्या कर दिए थे. उसकी आत्मा आज भी भटकती है. रात के समय में जब लोग यहां से गुजरते हैं तो उस आदमी का छाया दिख जाता है. अंधेरा होने के बाद लोग यहां से गुजरने से परहेज करते हैं.

Also Read: PHOTOS: आज है रविवार, लखनऊ के इन फेमस नॉनवेज डिशों को जरूर करें ट्राई, तस्वीर देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें