सूत्रों के अनुसार भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम के द्वारा बरामद सभी कागजातों की समीक्षा व आकलन अब किया जा रहा है. इन्हीं कागजातों के आधार पर अब आगे की रणनीति तय की जायेगी.
जानकारी के अनुसार आयकर की टीम के जाने के बाद इडी की टीम आ सकती है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. हालांकि इडी के आने की चर्चा पहले से भी चल रही है.
इनकम टैक्स की टीम भागलपुर सेंट्रल फोर्स के साथ आई है. बिहार पुलिस को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
आयकर टीम ने बेहद सख्त जांच की है. गाड़ी और स्कूटी को भी जांचा. अंदर रखे पेपर भी चेक किये.
निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर से एक काला बैग अचानक गायब कर दिया गया. आयकर की टीम बैग को वापस लेकर आयी.
इनकम टैक्स की टीम ने निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर के समीप दुकान में भी जांच की.
भागलपुर में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम 75 गाड़ियों के साथ पहुंची. करीब 250 अधिकारियों की 25 टीमें शहर आई है.