Bihar: भागलपुर में Income Tax Raid की Exclusive Photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी

भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रही है. इस दौरान 75 गाड़ी पर सवार होकर करीब 250 कर्मी शहर पहुंचे हैं. देखिये एक्सक्लूजिव तसवीरें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 3:22 PM
undefined
Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 8

सूत्रों के अनुसार भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम के द्वारा बरामद सभी कागजातों की समीक्षा व आकलन अब किया जा रहा है. इन्हीं कागजातों के आधार पर अब आगे की रणनीति तय की जायेगी.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 9

जानकारी के अनुसार आयकर की टीम के जाने के बाद इडी की टीम आ सकती है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. हालांकि इडी के आने की चर्चा पहले से भी चल रही है.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 10

इनकम टैक्स की टीम भागलपुर सेंट्रल फोर्स के साथ आई है. बिहार पुलिस को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 11

आयकर टीम ने बेहद सख्त जांच की है. गाड़ी और स्कूटी को भी जांचा. अंदर रखे पेपर भी चेक किये.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 12

निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर से एक काला बैग अचानक गायब कर दिया गया. आयकर की टीम बैग को वापस लेकर आयी.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 13

इनकम टैक्स की टीम ने निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर के समीप दुकान में भी जांच की.

Bihar: भागलपुर में income tax raid की exclusive photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी 14

भागलपुर में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम 75 गाड़ियों के साथ पहुंची. करीब 250 अधिकारियों की 25 टीमें शहर आई है.

Next Article

Exit mobile version