Loading election data...

IND vs AUS 3rd T20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा

भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 8:05 AM
undefined
Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 11

हैदराबाद में रविवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 12

ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Also Read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बताया जीत के हीरो का नाम, अब नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज पर
Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 13

हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाये.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 14

डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (01) का विकेट गंवा जिनका सैम्स की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अच्छा कैच लपका.

Also Read: MS Dhoni Facebook Live: बड़ी खबर को तैयार बैठे लोगों को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया झटका, किया ये ऐलान
Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 15

कप्तान रोहित शर्मा (17) ने जोश हेजलवुड पर पारी का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में छक्का जड़ने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे. कोहली और सूर्यकुमार ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 16

सूर्यकुमार ने कमिंस पर चौके से खाता खोला जबकि कोहली ने हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाये. सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सैम्स पर छक्का भी जड़ा.

Also Read: Jhulan Goswami: थम गया ‘चकदा एक्सप्रेस’, जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें
Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 17

कोहली ने भी एडम जंपा पर छक्का मारा. सूर्यकुमार ने कमिंस पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने जंपा पर लगातार दो छक्कों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 18

सूर्यकुमार ने हेजलवुड पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर फिंच को कैच दे बैठे. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी. कोहली ने ग्रीन की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस ओवर में सिर्फ पांच रन बने.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 19

सैम्स के अगले ओवर में भी सात ही रन बने. हार्दिक पंड्या ने कमिंस पर चौके के साथ दबाव को कुछ कम किया. भारत को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 10 रन बने.

Ind vs aus 3rd t20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा 20

कोहली ने अंतिम ओवर में सैम्स की पहली गेंद छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर फिंच को कैच दे बैठे. पंड्या ने हालांकि पांचवीं गेंद पर चौके के साथ भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

Exit mobile version