INDvsNZ ICC World Cup 2023 : विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुंच चुका है. 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. सेमीफाइनल का यह मुकाबला बहुत ही खास है.
भारत में विश्व कप के अपने सभी नौ मैच जीतकर अंकतालिका में नंबर वन पोजिशन पर है, जबकि न्यूजीलैंड नौ में से पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर है. विश्व कप 2023 में भारत के मुकाबले में न्यूजीलैंड कहीं भी टिकता नहीं हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच को लेकर लोगों को उत्सुकता इस बात को लेकर है कि यह वही न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने 2019 के विश्व कप में भारत का मैच खराब किया था और भारत को 18 रन से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया था और भारत के सपने को तोड़ दिया था.
विश्व कप 2023 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है और न्यूजीलैंड के कप्तान के विलियमसन हैं. अगर दोनों के कप्तानी के रिकाॅर्ड को देखें तो रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में अबतक 43 मैच खेले हैं और उनमें से 33 में उन्हें जीत मिली है, नौ मैच हारे हैं और एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत का प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत का है. हालांकि सभी फाॅर्मेट के क्रिकेट में रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत 77 है. वे विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में शुमार हैं.
वहीं बात अगर केन विलियमसन की करें, तो वे एक बेहतरी कप्तान हैं और अबतक उन्होंने 90 मैच खेले हैं, जिनमें से 46 मैच जीते हैं, 39 हारे हैं और एक टाई हुआ है. चार मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.
केन विलियमसन और रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना करें तो रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत जहां 80 के आसपास का है, वहीं केन विलियम के जीत का प्रतिशत 51 है. इस लिहाज से रोहित शर्मा उनपर भारी हैं.
रोहित शर्मा और के विलिमसन की कप्तानी का औसत अगर देखें तो रोहित शर्मा ने 43 मैच अपनी कप्तानी में खेले हैं जबकि विलिमसन ने 90 मैच खेला है. इस लिहाज से उनका अनुभव ज्यादा है.
रोहित शर्मा अपनी बैटिंग और रणनीति के दम पर अकेले ही टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं, वहीं केन विलियमसन के पास भी कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है. इस लिहाज से कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मुकाबला होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की अगर बात करें विश्व कप में ये दोनों टीम दस बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच बार न्यूजीलैंड ने मैच जीता है, चार बार भारत ने और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था.
Also Read: IND vs NZ: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान