‘Crocodile Bike’ चलाते दिखे पांड्या और विलियमसन, T20 ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, देखें VIDEO
भारतीय टीम 18 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन ने टी20 सीरीज की ट्रॉफी रिलिज की और साथ में 'क्रोकोडाइल बाइक' चलाई.
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की ट्रॉफी बुधवार को रिलीज की गई. 18 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. जबकि केन विलियमसन कीवी टीम का नेतृत्व करेंगे.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. वहीं सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन ने टी20 ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. साथ ही दोनों ‘क्रोकोडाइल बाइक’ भी चलाते दिखे. BCCI ने इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार, 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए माउंट माउंगानुई शिफ्ट करेंगी, जहां 20 नवंबर (रविवार) को दूसरा मैच होगा. वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को नैपियर में खेला जाएगा.
वहीं शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा. सीरीज का दूसरा मैच 27 नंवबर और तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (डब्ल्यूके), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर