IND vs SA 1st ODI: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, PHOTOS

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी. 250 रनों के लक्षय का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर महज 240 रन बना सकी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 9:14 AM
undefined
Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 8

IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ में खेले गए इस रोमांचक मुकबाले में संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम 9 रन से हार गयी.

Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 9

गुरुवार को यहां बारिश से प्रभावित पहले वनडे मुकाबले में डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम इंडिया ने 8 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये.

Also Read: Women’s T20 Asia Cup: आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देखें मैच, प्लेइंग XI
Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 10

लेकिन सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी. संजू सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन फिर भी टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी.

Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 11

भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये. अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल (03) के रूप में लगा, जिन्हें रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वार्ने पार्नेल की गेंद आउट हो गए.

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: रांची के जेएससीए में देखना है मैच तो सस्ते में टिकट खरीदने का अब भी है मौका
Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 12

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की और भारत को इन झटकों से नहीं उबरने दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किये. पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला. शम्सी ने अपने पहले ही ओवर में पदार्पण कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया, जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया.

Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 13

इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इसी ओवर में टीम ने ईशान किशन (20 रन) का विकेट गंवा दिया जो स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर आसान कैच दे बैठे. सैमसन क्रीज पर उतरे लेकिन एक गेंद बाद ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, पर रिव्यू भारत के हक में रहा. इससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने राहत की सांस ली.

Also Read: IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ रन से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 से बनायी बढ़त
Ind vs sa 1st odi: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, photos 14

19वें ओवर में श्रेयस ने आगे निकलकर एक चौका लगाया और सैमसन ने भी अंतिम गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया. अय्यर ने 21वें ओवर में शम्सी की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाये. उन्होंने और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली. लेकिन अंत में भारतीय टीम 9 रन से यह मुकाबला हार गई.

Exit mobile version