Loading election data...

IND vs SA: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें

गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. भारत के लिए सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 9:31 AM
undefined
Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 10

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने पहली बार अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन बना सकी.

Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 11

डेविड मिलर की (106) शतकीय पारी पर सूर्यकुमार यादव की (61) अर्धशतकीय पारी भारी पड़ी. भारत के लिए सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

Also Read: IND vs SA T20: डेविड मिलर की नाबाद शतकीय पारी पर सूर्यकुमार का अर्धशतक भारी, भारत 16 रनों से जीता
Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 12

इसके साथ ही सूर्यकुमार ने विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की. कोहली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान टी20 करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में 11000 रन पूरे किये. उनके नाम अब 11030 रन हैं.

Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 13

इससे पहले लोकेश राहुल ने 28 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाने के साथ शुरुआती विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (37 गेंद में 43 रन) के साथ 10 ओवर के अंदर 96 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (सात गेंद में नाबाद 17 रन) ने कगिसो रबाडा के खिलाफ चौका और फिर दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 237 तक पहुंचाया.

Also Read: IND vs SA: गुवाहाटी के स्टेडियम में फिर दिखा कुप्रबंधन, मैदान पर निकला सांप तो फ्लड लाइट में आयी खराबी
Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 14

भारतीय टीम ने अपनी पारी में 25 चौके और 13 छक्के लगाये. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में महज 23 रन दिये और दो विकेट चटकाये. वहीं रबाडा, वेन पार्नेल और लुंगी एनगिडी ने चार-चार ओवर के अपने कोटे में क्रमश: 57, 54 और 49 रन लुटाये. एनरिच नोर्किया ने तीन ओवर में 41 रन दिये.

Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 15

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पारी के दूसरे ओवर में दो झटके लगे. अर्शदीप ने कप्तान टेम्बा बावुमा और राइली रूसो को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा. पिछले मैच में लय में दिखे एडन मार्कराम ने एक बार फिर 19 गेंद में 33 रन की उपयोगी पारी खेली. वह चार चौके और एक छक्का जड़ने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए.

Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 16

इसके बाद डेविड मिलर ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाये. वहीं दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69 रन) संघर्ष कर रहे थे. डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक के बीच चौथे विकेट के लिए 90 गेंद में 174 रन की अटूट साझेदारी के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन बना सकी.

Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 17

डेविड मिलर ने अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाये. टी20 अंतरराष्ट्रीय उन्होंने दूसरी बार सैकड़ा जड़ा. डिकॉक ने 48 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े. यह मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा जहां मैच में कुल 458 रन बने और सिर्फ छह विकेट गिरे.

Also Read: IND vs SA: रांची के दर्शक नहीं देख पायेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी, ये है असल वजह
Ind vs sa: सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें 18

दीपक चाहर (चार ओवर में 24 रन) के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी जमकर रन लुटाये. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 62 रन देकर दो विकेट लिये तो वही अक्षर पटेल ने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 37 तो वहीं हर्षल पटेल ने 45 रन खर्च किये.

Next Article

Exit mobile version