15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा

Jio World Plaza, India's most expensive mall: हम आपको इस आर्टिकल में भारत के सबसे महंगे मॉल के बारे में बताएंगे, जिसकी तस्वीर देख आप दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Photos: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा 5

Jio World Plaza: भारत में घूमने और शॉपिंग के लिए एक से बढ़कर एक जगहें आपको मिल जाएगी. हम आपको इस आर्टिकल में भारत के सबसे महंगे मॉल के बारे में बताएंगे, जिसकी तस्वीर देख आप दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Photos: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा 6

भारत का सबसे मंहगा मॉल

भारत का सबसे महंगा मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा है, जो मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित है. यह मॉल अंदर से देखने में बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी है.

पता- G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400055

Undefined
Photos: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा 7

जियो वर्ल्ड प्लाजा

गौरतलब है कि जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) में कई ब्रांड्स, वीआईपी गेटकीपर और पोर्टर समेत देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं लग्जरी ब्रांड के अलावा जियो वर्ल्ड प्लाजा एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है. इसके अंदर के भाग में मेहराबदार छतें और खूबसूरत लाइटिंग हैं.

Undefined
Photos: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा 8

कैसे दिखता है Jio World Plaza मॉल

जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल चारों ओर से सुनहरे कलर से ढका हुआ है, जो दूर से देखने में बेहद खूबसूरत है. यह भारत का पहला ऐसा मॉल जो सबसे महंगा है. बता दें कि इस मॉल में कई ब्रांडों की एक चेन है, जिसमें कार्टियर और बुलगारी जैसे फेमस ज्वैलर्स, लुई विटोन, डायर और गुच्ची शामिल है. इसके अलावा इस मॉल में लग्जरी घड़ी मैन्युफैक्चरर आईडब्ल्यूसी शेफहाउसेन और प्रीमियम सामान निर्माता रिमोवा भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें