Indian Police Force OTT: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये

Indian Police Force OTT Teaser: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर आज जारी कर दिया गया है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. चलिए आपको बताते है ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

By Divya Keshri | December 17, 2023 12:53 PM
undefined
Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 12

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर जारी हो गया है. टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय धांसू एक्शन सीन करते दिख रहे हैं.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 13

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. रोहित शेट्टी द्वारा बनाई गई सात-भाग की एक्शन से भरपूर सीरीज है. यह शो 19 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 14

रोहित शेट्टी ने शो को लेकर कहा था, “इंडियन पुलिस फोर्स’ कॉप-वर्स में एक निर्माता के रूप में मेरी यात्रा का अभिन्न अंग है जिसे मैंने और रोहित शेट्टी पिक्चरज में मेरी टीम ने वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ बनाया है.”

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 15

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय है. इसके अलावा इसमें निकितिन धीर, मुकेश ऋषि, श्वेता तिवारी, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू भी हैं.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 16

रोहित शेट्टी ने आगे कहा था, मैं मुझे अपने कलाकारों और क्रू पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस एक्शन सीरीज को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित रूप से मिलकर काम किया, जो हमारे भारतीय पुलिस अधिकारियों की वीरता, बलिदान और साहस को श्रद्धांजलि देता है.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 17

वहीं, रोहित शेट्टी ने टीजर शेयर कर लिखा, “यह मेरे लिए घर वापसी है! कार, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉगबाजी. बेसिक्स पर वापस जाएं!!! इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी से केवल @ primevideoin पर स्ट्रीमिंग, ट्रेलर जल्द ही आ रहा है…

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 18

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा में राशि खन्ना और दिशा पटानी के साथ नजर आएंगे. यह 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.Indian Police Force OTT Release Date

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 19

सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना थी.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 20

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल कियारा आडवाणी से 7 फरवरी को राजस्थान में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की. बाद में कपल ने मुंबई में एक रिसेप्शन रखा था.

Indian police force ott: इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दम, जानें कहां देख सकते हैं ये 21

‘कॉफी विद करण’ में हाल ही में एक्टर ने अपने विवाहित जीवन के बारे में बात की. उन्होंने जिम्मेदारी की भावना व्यक्त की और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने में कियारा की भूमिका की सराहना की.

Also Read: फ्री में देखें ये 8 धांसू वेब सीरीज, नहीं खर्च होगा आपका एक भी पैसा, देखें यहां पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version