Indian Railways: उत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के इन दोनों स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद कर दी है.
भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर उमड़ते भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दिया है. उत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के इन दोनों स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद कर दी है.
हालांकि केवल सीनियर सिटीजन, अशिक्षित और महिला यात्रियों आदि की सहायता के लिए स्टेशनों पर आने वाले व्यक्ति जो अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी.
Also Read: भारत में बर्फबारी के लिए मशहूर हैं ये जगहें, ठंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर जाएं घूमने, देखें Listदरअसल, देश में त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. दिवाली और अब छठ के त्योहार के चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ भाड़ है.
बता दें कि अभी हाल ही में दीवाली और छठ के पर्व पर घर जाने की जद्दोजहद के बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना सामने आई है.
Also Read: PHOTOS: मध्य प्रदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज