25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Tourism Day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश (UP) के प्रमुख बांध (Dams) के बारे में.

Undefined
International tourism day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो 6

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. विश्व पर्यटन दिवस 1980 से मनाया जा रहा है. इस साल 2023 विश्व पर्यटन दिवस का थीम “पर्यटन और हरित निवेश” है. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश (UP) के प्रमुख बांध (Dams) के बारे में.

Undefined
International tourism day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो 7

गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश में स्थित सबसे बड़े बांध के बारे में.उन्हीं में से एक है गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध, जिसे रिहंद बांध के नाम से भी जाना जाता है, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले में पिपरी गांव के पास स्थित है. यह उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी बहुउद्देश्यीय परियोजना है. यह भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय/झील है और आयतन के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा बांध भी है. बता दें गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध रिहंद नदी पर बनाया गया है, जो सोन नदी की एक सहायक नदी है. यह बांध का जलग्रहण क्षेत्र उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैला हुआ है.

Undefined
International tourism day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो 8

पारीछा बाँध

27 सितंबर 2023 को विश्व पर्यटन दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सबसे फेमस बांध देखने जा सकते हैं. बता दें रीछा बांध झांसी उत्तर प्रदेश में स्थित है. यह बेतवा नदी पर बनाया गया है और शहर से 25 किमी दूर है. बांध के जलाशय का उपयोग पारीछा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है. पारीछा बांध एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है. यह बांध फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए काफी मशहूर है. बता दें पारीछा बांध झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर स्थित है.

Undefined
International tourism day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो 9

मटटीला डैम

बता दें उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित मटटीला डैम है. यह बेतवा नदी पर स्थित है. यह बांध 1958 में बनाया गया था और इसकी लंबाई लगभग 6.30 किमी और ऊंचाई लगभग 33.53 मीटर है. मटटीला डैम में 23 स्पिलवे गेट हैं. बता दें मटटीला डैम भारत के प्रमुख बिजली उत्पादन केंद्रों में से एक है. यह बांध झांसी, जालौन, हमीरपुर और ग्वालियर जिलों को पेयजल प्रदान करता है.

Undefined
International tourism day 2023: कभी उत्तर प्रदेश के फेमस डैम घूमा क्या? यहां देखिए फोटो 10

रोहिणी बांध

विश्व पर्यटन दिवस नजदीक है. इस खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रोहिणी नदी पर बना रोहिणी बांध घूमने जा सकते हैं. बता दें रोहिणी नदी नेपाल के लुम्बिनी क्षेत्र के कपिलवस्तु और रूपन्देही जिलों में चुरे या शिवालिक पहाड़ियों से निकलती है और दक्षिण में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बहती है. रोहिणी बांध को चौका बांध के नाम से भी जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें