जम्मू कश्मीर के रामबन में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. आतंकियों ने कथित रूप से रामबन में बस में धमाका करने की साजिश की थी. लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते विस्फोटक को बरामद कर लिया. विस्फोटक को एक पॉलिथीन बैग में बस के अंदर रखा गया था. जांच में पता चला कि पैकेट में IED था. जिसे बम निरोधक दस्ते की टीम ने डिफ्यूज कर दिया. इस मामले में रामबन की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
गौरतलब है कि एसएसपी मोहिता शर्मा ने घटना को लेकर बताया कि उन्हें विस्फोटक के होने का इनपुट मिला था जिसके बाद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर आईईडी को बरामद किया था. इसके बाद इसे डिफ्यूज किया गया.
बता दें, मोहिता शर्मा की गिनती देश के तेज तर्रार अफसरों में होती है कई मौकों पर उन्होंने बड़े हादसे को होने से रोका है. फिलहाल वो जम्मू कश्मीर के रामबन की एसएसपी है.
जम्मू कश्मीर के रामबन की एसएसपी मोहिता शर्मा उस समय सुर्खियों में आयी थी जब वो कौन बनेगा करोड़पति में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं थीं. कौन बनेगा करोड़पति में मोहिता शर्मा जिस तरह अपने कॉन्फिडेंस और ज्ञान के दम पर 1 करोड़ जीता था अमिताभ बच्चन ने बी उनकी तारीफ की थी.
मोहिता शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं. वो 2017 बैच की आईपीएस अदिकारी हैं. मोहिता शर्मा अपनी सर्विस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.
मोहिता शर्मा ने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से हासिल की हैं. उन्होंने भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नई दिल्ली से बीटेक किया. वो पढ़ने में काफी मेधावी रही हैं.
आईपीएस मोहिता शर्मा ने साल 2019 में शादी की, उन्होंने आईएफएस ऑफिसर रुशल गर्ग से शादी की थी.