13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी Tatkal Ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट

How to Book tatkal tickets: दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. लोग अपने-अपने घर जाने के लिए तत्काल टिकट बुक करा रहे हैं, लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. हम आपको इस आर्टिकल में ऐसा टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप तत्काल टिकट निकाल सकते हैं.

Undefined
Photos: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी tatkal ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट 6

How to Book tatkal tickets: दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. लोग अपने-अपने घर जाने के लिए तत्काल टिकट बुक करा रहे हैं, लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. इस फेस्टिव सीज़न अगर पर ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसा टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप तत्काल टिकट निकाल सकते हैं.

Undefined
Photos: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी tatkal ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट 7

IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट

इस समय देखा जा रहा है कि लोग IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करते हैं, तो उस दौरान वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है. या फिर इंटरनेट भी स्लो हो जाता है. तब तक कई सीट्स फुल हो जाती हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Undefined
Photos: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी tatkal ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट 8

इस टूल्स से करें टिकट बुक

अगर आप ट्रेन से आने के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप IRCTC Tatkal Automation Tool का इस्तेमाल करें. यहां से आप जल्दी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

Undefined
Photos: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी tatkal ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट 9

IRCTC Tatkal Automation टूल क्या है?

IRCTC Tatkal Automation Tool एक फ्री ऑनलाइन टूल्स हैं, जहां ट्रेन की बुकिंग कम टाइम में कर सकते हैं. इस टूल के जरिए टिकट बुकिंग सर्विस लाइव होते ही नाम, उम्र, ट्रैवल डेट भरकर जमा कर दें और कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगी.

Undefined
Photos: इस टूल की मदद से झटपट बुक हो जाएगी tatkal ticket, बिना परेशानी मिलेगी कंफर्म सीट 10

इस टूल से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट

क्रोम ब्राउजर पर जाएं और IRCTC Tatkal Automation Tool को पहले डाउनलोड करें.

इसके बाद IRCTC अकाउंट को लॉगइन करें.

Tatkal टिकट की बुकिंग से पहले इस टूल में डेट, पैसेंजर डिटेल्स और डेट को सेव कर लें.

बुकिंग प्रोसेस के दौरान सिर्फ Load Data पर क्लिक करें और डिटेल्स सेव कर लें.

इसके बाद तुरंत पेमेंट कर दें और आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें