29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें

Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर को होने वाले आयरनमैन इवेंट में 30 देशों के लगभग 1,200 ट्रायथलीट भाग लेने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. भारत में तीसरी बार इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Ironman 70. 3 in goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें 5

Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर को होने वाले आयरनमैन इवेंट में 30 देशों के लगभग 1,200 ट्रायथलीट भाग लेने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. इस ट्रायथलॉन को विश्व स्तर पर सबसे कठिन एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के रूप में जाता है, भारत में तीसरी बार इस इवेंट का आयोजन हो रहा है.

Undefined
Ironman 70. 3 in goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें 6

क्या है Ironman 70.3

आयरनमैन 70.3 रेस में 140.6 मील की दूरी तय करनी होती है. यह प्रतियोगिता मिरामार बीच पर 1.9 किमी की तैराकी के साथ शुरू होती है, इसके बाद 90 किमी की बाइक रेस होती है. फिर गोवा की राजधानी पणजी में 21.1 किमी की दौड़ के साथ समाप्त होती है.

Also Read: Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है IRCTC का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल
Undefined
Ironman 70. 3 in goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें 7

Ironman 70.3 गोवा में कब से

आयरनमैन 70.3 प्रतियोगिता की तैयारी बहुत ही कठिन प्रक्रिया है. इस प्रतियोगिता की निगरानी व संचालन 700 वालंटियर समेत करीब 1,200 लोग करेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 21 टन बर्फ और 23,000 लीटर पोर्टेबल पानी की जरूर होगी, साथ ही जलयोजन और पोषण के लिए आठ सहायता केंद्र भी बनाए जाएंगे. वहीं आपात स्थिति में बाइक के टायर और छोटी मोटी रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक भी तैनात रहेंगे. इस दौरान गोवा में सड़कें बंद होना और यातायात प्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी.

Undefined
Ironman 70. 3 in goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें 8

भारत में होने वाले आयरनमैन प्रतियोगिता के लिए समुद्र तट पर स्थित गोवा को चुना गया है, जो कि दौड़ के लिए एक शानदार जगह है. साथ ही इसकी लोकप्रियता स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों जगह है. गोवा में रहने के लिए अनकों होटल्स और पहुंचने के लिए बेहतरीन एयरपोर्ट है. वहीं, योस्का के सीईओ और भारत में आयरनमैन फ्रेंचाइजी के मालिक दीपक राज ने बताया कि सरकार ने सड़कों को बंद करने के लिए सहमति दे दी है.

Also Read: Goa Fashion Tips: जा रहे हैं गोवा घूमने तो ड्रेसिंग सेंस से न करें कंप्रोमाइज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें