IND vs BAN ODI: ईशान किशन ने जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. ईशान ने वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल के सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किशन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने गये हैं.
भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में रिकॉर्ड की बारिश कर दी. उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक भी इसी पारी में जड़ा. उन्होंने केवल 126 गेंदों पर दोहरा शतक बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
ईशान किशन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें और सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के चौथे बल्लेबाज बन गये. किशन भारत की प्लेइंग इलेवन के लिए पहली पसंद नहीं थे. हालांकि, दूसरे वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे की चोट ने उनके लिए यह अवसर बनाया. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 88 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
उसके बाद तो उनके बल्ले ने आग उगलना शुरू किया और उन्होंने अगले 38 गेंद में दोहरे शतक का आंकड़ा छू लिया. अपनी इस पारी से किशन ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए दावेदारी मजबूत कर ली है. इस उपलब्धि के साथ ईशान किशन ने दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वनडे क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के महान क्रिस गेल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में 200 रन पूरे किये थे. उस दिन उन्होंने 215 रनों की पारी खेली थी.
किशन के दोहरे शतक ने उन्हें बांग्लादेश में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (20111 में 185*) को पीछे छोड़ दिया. ईशान किशन ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया और घर से दूर एक मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के सर्वोच्च व्यक्तिगत रन-स्कोरर बन गये.
गांगुली ने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाये थे. यह अब पुरुषों के वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में 15 रन पर लगा. उसके बाद किशन ने विराट कोहली के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी की. विराट कोहली ने भी आज अपने करियर का 72वां शतक जड़ा है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रन का लक्ष्य दिया है.