20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा… देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें

Israel Hamas War: इजरायल के भीषण हमलों से गाजा की धरती हर पल दहल रही है. हर तरफ मलबा और बर्बादी ही बर्बादी नजर आ रही है. आम लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. इजरायल इतना बारूद बरसा रहा है कि हर मिनट कई विस्फोट हो रहे हैं.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 10

7 अक्टूबर की घटना के बाद से इजराइल गाजा पट्टी पर हर दिन बम बरसा रहा है. दिन रात इजराइली बारूद गाजा के रिहायशी इलाकों पर धमाके कर रहे हैं. इजराइली हमले में हजारों लोगों की जान जा चुकी है, और हजारों लोग अस्पताल में पड़े हैं. इजराइली हमले में गाजा की बड़ी-बड़ी इमारतें टूट-टूटकर जमीन में बिखर रही हैं.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 11

इजराइली हमलों में गाजा मलबे का शहर बन गया है. हर तरफ मलबे ही मलबे दिखाई दे रहे हैं. मलबे के नीचे कितने लोग दबे हैं इसका कोई हिसाब नहीं है.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 12

इजराइली सेना अपनी तोपों से हमास के ठिकानों पर जमकर गोला-बारूद बरसा रही है. वहीं फलस्तीनी गुटों का दावा है कि अब तक 7000 से ज्यादा लोग इस हमले में मारे गए हैं.  

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 13

इजरायल के भीषण हमलों से गाजा की धरती हर पल दहल रही है. हर तरफ मलबा और बर्बादी ही बर्बादी नजर आ रही है. आम लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. इजरायल इतना बारूद बरसा रहा है कि हर मिनट कई विस्फोट हो रहे हैं.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 14

पूरी गाजा पट्टी धुआं-धुआं हो गई है. इजराइल में बारिश की बूंद की तरह बम बरस रहे हैं. इजराइल ने इस बार जितना भीषण हमला किया है, इससे पहले कभी इतना भीषण हमला नहीं किया था. हर बीते दिन के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ रही है.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 15

गाजा में हजारों की संख्या में इमारत मलबे की ढेर बन चुकी है. जिस घर में इजराइली बम गिर रहे हैं देखते ही देखते वो घर मलबे में तब्दील हो जा रही है. हालांकि हमास के लड़ाकों ने इतनी तबाही के बाद भी हार नहीं मानी है. हमास की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 16

इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि गाजा में जमीन कांप गई और क्षेत्र के हमास शासकों के खिलाफ युद्ध एक नए चरण में प्रवेश कर गया है.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 17

इजराइली सेना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिसमें गाजा के खुले इलाकों में टैंकों की टुकड़ियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है, जिनमें से कई स्पष्ट रूप से सीमा के नजदीक हैं. सेना ने कहा कि युद्धक विमानों ने हमास की दर्जनों सुरंगों और भूमिगत बंकरों पर बमबारी की.

Undefined
Israel attack : टूटे घर-बिखर रही जिंदगी, इजराइली बमों से तबाह होता गाजा... देखें युद्ध की भयावह तस्वीरें 18

इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगातार चमक दिखाई देती रही. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लभगग 1700 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. (भाषा इनपुट से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें