ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, ‘रॉकेट मैन’ अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर IDF का कब्जा

Israel Palestine War : इजराइली सेना जैसे-जैसे गाजा में आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे वो हमास के बनाये सुरंग को तबाह भी करती जा रही है. हमास की सबसे बड़ी ताकत उसका सुरंग था. लेकिन आईडीएफ ने अब सुरंग को ही तबाह करना शुरू कर दिया है.

By Pritish Sahay | November 9, 2023 5:40 PM
undefined
ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 8

इजराइल और हमास की जंग को एक महीना पूरा हो गया है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से छिड़ा जंग गाजा पर बेइंतहा हमले के बाद भी खत्म नहीं हुआ है. गाजा पट्टी पूरी तरह तबाह हो गया है. बड़ी-बड़ी इमारतें इजराइली बारूद के आगे जमींदोज हो चुकी है. बीते एक महीने की लगातार बमबारी और जमीनी कार्रवाई के बाद इजराइली सेना का दावा है कि आधी गाजा पर इजराइल का कब्जा हो चुका है.

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 9

इजराइल आतंकी संगठन हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. हमास के कई कमांडर इजराइली बमों का निशाना बन चुके हैं.इसी कड़ी में खबर है कि इजरायली सेना ने आज हमास के रॉकेट मैन के नाम से जाने जाने वाले आतंकी मोहसिन अबू जिना को ढेर कर दिया है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था.

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 10

गौरतलब है कि इजराइल की जमीन पर 7 अक्टूबर को हुए हमले के पीछे अबू जिना का ही दिमाग था. उसके बनाये रॉकेट ने सबसे ज्यादा इजराइल को नुकसान पहुंचाया था. अब इजराइल ने अपने सबसे पड़े दुश्मन को ढेर कर दिया है. साथ ही आधे से अधिक गाजा पर आईडीएफ का कब्जा हो गया है.

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 11

इजराइली सेना जैसे-जैसे गाजा में आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे वो हमास के बनाये सुरंग को तबाह भी करती जा रही है. हमास की सबसे बड़ी ताकत उसका सुरंग था. लेकिन आईडीएफ ने अब सुरंग को ही तबाह करना शुरू कर दिया है. हालांकि कई जगहों पर इजराइली सेना को हमास के लड़ाकों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है.  

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 12

गाजा पर जमीनी कार्रवाई के तहत इजराइली सेना ने गाजा को दो भागों में बांट दिया है. इजरायली सेना ने दक्षिण गाजा जाने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया. इसके बाद अब इजरायली सेना की इजाजत के बिना उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा तक पहुंचना नामुमकिन है.

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 13

इसी कड़ी में इजरायली सेना ने कहा है कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों में हमास से लड़ रहे हैं. इस संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है. मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइली सैनिक अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, 'रॉकेट मैन' अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर idf का कब्जा 14

गाजा की करीब 23 लाख आबादी में से करीब 70 फीसदी लोग इजराइल के आदेश के बाद अपने घर छोड़कर दक्षिणी भाग की ओर चले गये हैं, लेकिन वहां भी इजराइल की बमबारी जारी है. इजराइल का कहना है कि आम लोगों की में कई आतंकी भी दक्षिण की ओर चले गये हैं. 

Exit mobile version