धू-धू कर जल रहा Israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में

Israel War 2023: इन दिनों फिलिस्‍तान और इजरायल के बीच घमासान युद्ध जारी है. इस युद्ध में यहां के खूबसूरत जगहों की क्षति होने की आशंका बढ़ गई है. चलिए जानते हैं इजरायल में मौजूद उन पर्यटन स्थलों के बारे में, जिनका अस्तित्व खतरे में है.

By Shweta Pandey | October 9, 2023 4:02 PM
undefined
धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 8

Israel War 2023: इन दिनों फिलिस्‍तान और इजरायल के बीच घमासान युद्ध जारी है. इजरायल पर आतंकियों द्वारा लगातार हमले हो रहे हैं. इस समय यहां की स्थिति बेहद खराब है. लोग डरे हुए हैं. इस युद्ध में यहां के खूबसूरत जगहों की क्षति होने की क्षति होने की आशंका बढ़ गई है, बर्बाद होने से पहले ही चलिए जानते हैं इजरायल के पर्यटन स्थलों के बारे में, जिनका अस्तित्व खतरे में है.

धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 9

डेट सी (Dead Sea)

वैसे तो इस समय इज़रायल की हालात बेहद खराब है. आतंकियों द्वारा यहां पर हमला किया गया है. जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन क्या आप जान हैं इजराइल डेड सी है. जो बेहद खूबसूरत है. लोग यहां दूर-दूर से सिर्फ तैरने के लिए आते हैं. डेड सी के पास ही रेस्टहाउस, एडवेंचर सिटी फन पार्क और कुमरान गुफाएं है. जिसे लोग घूमने के लिए आते हैं. फिलहाल इन जगहों पर अभी खतरा है. इसलिए यहां जाने से बचें.

धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 10

एकड़

इजरायल इस समय युद्ध के चपेट में है. यहां पर मौजूद सभी धार्मिक स्थलों का अस्तित्व खतरे में हैं. ऐसे में इजरायल के एकर पर भी आतंकियों का खतरा है. एकर एक ऐतिहासिक दीवार वाला बंदरगाह शहर है, जहां फोनीशियन काल से लगातार बसावट होती रही है. एकर में घूमने के लिए मस्जिद, खान और स्नानघर जैसे कई पर्यटक स्थल है. जहां आपको अभी घूमने नहीं जाना चाहिए.

धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 11

टेल अवीव याफो

“टेल अवीव-याफो” (Tel Aviv-Yafo) इजरायल का का सबसे बड़ा नगर है. यह शहर समुद्र किनारे पर स्थित है. यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं इसके अलावा खाने पीने के लिए रेस्तरां भी हैं. यहां पर आए दिन थिएटर और संगीत के आयोजन होते रहते हैं. समुद्र तट के किनारे बसा यह शहर बहुत ही सुंदर है. इजरायल का यह जगह पर्यटन हब है.

Also Read: इजरायल ही नहीं ये भी हैं विश्व के सबसे खतरनाक देश, तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह
धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 12

जेरूसलम

इजरायल में घूमने के लिए जरूसलम सबसे खास जगह है. यह दुनिया की सबसे पवित्र भूमि है. बता दें अलग-अलग देशों से लोग इस धार्मिक स्थल पर आते हैं. यह वहीं जगह है यीशु सूली पर चढ़े थे. यहां आपको देखने के लिए कई सारी जगहें मिल जाएगी. हालांकि अभी इजरायल भूलकर भी मत जाना.

धू-धू कर जल रहा israel, खतरे में है इन पर्यटन स्थलों का अस्तित्व, नुकसान होने से पहले जान लें इनके बारे में 13

हैफा

उत्तरी इजरायल का सबसे बड़ा नगर हैफा है. यह इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा नगर है. इसी नगर में बहाई विश्व केन्द्र भी है जो यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित है. यह शहर बेहद खूबसूरत है. यहां पर देखने के लिए कई सारी जगहें हैं.

Also Read: World Post Day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या?

Next Article

Exit mobile version