Israel–Hamas war: मारा गया हमास का टॉप कमांडर बिलाल, जो बाइडन ने घुमाया बेंजामिन नेतन्याहू को फोन
Israel–Hamas war: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. जानें युद्ध को लेकर क्या है ताजा अपडेट
Israel–Hamas war : इजराइल और हमास के बीच नौवें दिन भी जंग जारी है. इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और यह गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है. इस बीच खबर आ रही है कि युद्ध में हमास का एक और बड़ा कमांडर ढेर कर दिया गया है. इजरायली फोर्स ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक किया जिसमें दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा मारा गया.
इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार की रात गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि जिस आतंकी को हमले में ढेर किया गया है वह इजरायल में कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार था. आतंकवादी संगठन हमास के लिए काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका में नजर आ रहा था.
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद जारी युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. अमेरिका ने ‘यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहोवर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी) को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर भेजना भी शुरू कर दिया है.
व्हाइट हाउस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसा, बाइडन ने अब्बास के साथ बातचीत में इजराइल पर हमास के क्रूर हमलों की निंदा की और कहा कि आतंकवादी समूह ‘‘फिलिस्तीन के लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है.’’ व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने नेतन्याहू के साथ बातचीत में उन्हें अमेरिकी सैन्य सहयोग के बारे में अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने संघर्ष को बढ़ावा देने की मंशा रखने वालों को भी चेताया.
हमास और इजराइल के बीच जारी मौजूदा संघर्ष में 2,329 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और यह पांच गाजा युद्धों में से फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच 2014 में हुए युद्ध में 2,251 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी, जिनमें से 1,462 आम नागरिक थे. मौजूदा युद्ध में मृतक संख्या रविवार को 2014 में हुए युद्ध की मृतक संख्या को पार कर गई. आपको बता दें कि वर्ष 2014 में हुआ युद्ध छह सप्ताह चला था और इसमें इजराइली पक्ष के 74 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें छह आम नागरिक शामिल थे.
मौजूदा युद्ध लगभग एक सप्ताह पहले उस समय शुरू हुआ था, जब हमास के आतंकवादियों ने अचानक दक्षिणी इजराइल में हमला कर दिया था. इन हमलों में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं. इजराइल के लिए यह मिस्र और सीरिया के साथ 1973 में हुए युद्ध के बाद से अब तक का सबसे घातक युद्ध साबित हो रहा है.
भाषा इनपुट के साथ