पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में जन्माष्टमी को लेकर काफी चहल-पहल रही. चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी जगह लोग भक्ति श्रद्धा के साथ जन्माष्टमी की तैयारी की. कहीं-कही बुधवार को ही पूजा किया गया जबकि कहीं- कहीं गुरुवार को पूजा को जायेगी. मेदिनीनगर शहर के बाजार में जन्माष्टमी को लेकर सुबह से ही चहल पहल रही. खास कर पूजा सामग्री की दुकानों में विशेष खरीदारी हुई. इन दुकानों में महिलाओं की भीड़ अधिक थी.
विष्णु मंदिर की हुई खास सजावट
अगर पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर की बात करें, तो जन्माष्टमी को लेकर यहां लगभग सभी मंदिरों को भव्य ढंग से सजाया गया. शहर के विष्णु मंदिर की खास सजावट की गई थी. 1936 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के द्वारा विष्णु मंदिर का लोकार्पण किया गया था. यह जिले के प्राचीन मंदिरों में से एक है.
दुकानों में खूब चहल-पहल
दुकानों में कृष्ण का बालरूप यानी बाल गोपाल की मूर्ति, उनका झूला और पोशाक की खूब बिक्री हुई. बाल गोपाल की पीतल की मूर्ति 300 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बिकी. इसी तरह बाजार में बाल गोपाल के पोशाक का सेट 200 रुपए से 1000 रुपए तक का उपलब्ध था.
बाल गोपाल का हुआ शृंगार
घरों में भी महिलाओं ने बाल गोपाल का खूब शृंगार किया. शाम को निर्धारित समय के बाद बुधवार को कई घरों में पूजा शुरू किया गया. कहीं-कहीं आस-पास की दो-तीन महिलाओं ने मिलकर एक जगह पूजा-अर्चना किया.
इस्कान यूथ ने निकाली शोभायात्रा
इस्कान यूथ ने बुधवार की सुबह शोभायात्रा निकाल कर नगर परिक्रमा किया. इस्कान यूथ द्वारा पुलिस लाइन रोड में हरे कृष्णा निवास में गुरुवार को जन्माष्टमी मनाया जायेगा. इसको लेकर अलग-अलग विभागों द्वारा खास तैयारी की जा रही है. पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा.
हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकली
हरे कृष्ण प्रचार विभाग ने जन्माष्टमी के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाला. बुधवार को शाम में गीता भवन से निकला यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गीता भवन में ही समाप्त हुआ. भक्त जगन्नाथ प्रभु ने इसकी अगुवाई की.
भक्तिमय हुआ क्षेत्र
हरिनाम संकीर्तन में महिलाओं ने हरे रामा, हरे कृष्णा के जयकारे से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. काफी संख्या में महिला भक्तों ने नगर संकीर्तन में भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. गीता भवन में गुरुवार को जन्माष्टमी पूजा किया जाएगा. उस समय भी हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है.