![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/61f1483f-9140-41cb-bfc0-0df4361c8af6/jawan_songs.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की जवान को रिलीज होने में बस एक ही दिन बचे है. एडवांस बुकिंग में मूवी धमाल मचा रही है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/824a4698-f81b-41dc-b05a-37ec491a76b7/jawan_film__1_.jpg)
जैसे-जैसे एक्शन एंटरटेनर अपनी रिलीज के करीब है, मेकर्स इसे अगले स्तर तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे वह जिंदा बंदा हो, चलेया, या नॉट रमैया वस्तावैया हो, जवान के एल्बम के सभी गानों को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d608b84d-0414-4fe6-9545-884b7ffacac3/srk_bald_look.jpg)
ऐसे में लगातार बढ़ते क्रेज को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने अब जूक बॉक्स जारी किया है. जहां दर्शक फिल्म के पूरे एल्बम का एंजॉय कर सकेंगे.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c4917c86-c35d-47de-af99-85d77bb6dc80/jawan_movie__1_.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज दर्शकों के लिए किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है. सिनेमाघरों में फैंस की भारी भीड़ देखी गई और फिल्म देखने के लिए एक अलग ही उत्साह देखा गया.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/aadfa5ec-9bc0-4aac-898f-4b53aa21bdeb/JAWAN_TRAILER_REVIEW.jpg)
बता दें, जवान के जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं. गाने में दोहे वसीम बरेलवी ने दिए हैं जबकि लीरिक्स इरशाद कामिल ने दिए हैं. वहीं गाने को आवाज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही दी हैं.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7a04d5af-2077-4645-a425-52faa2f64033/jawan_movie.jpg)
बात करें जवान के दूसरे गाने चलेया की तो इस गाने को भी अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं और इसके बोल कुमार ने दिए हैं. इस रोमांटिक धुन को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने खूबसूरती से गाया हैं.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c8cb674-e3ba-47fb-9e78-dd58934bfd1d/jawan_movie__3_.jpg)
वहीं फिल्म का नॉट रमैया वस्तावैया एक धमाकेदार पार्टी नंबर है, जिसे कंपोज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही किया हैं और गाने के बोल भी कुमार ने दिए हैं. गाने में एनर्जेटिक आवाज अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने दी हैं.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ae50b1e2-d54f-45ba-927e-73f8e678e151/jawaan_film.jpg)
‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है.
![Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e3333dbf-8d3a-4169-aac2-35ec0c8f3bdf/jawan_movie__4_.jpg)
यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.