CBSE Board 12th Exam 2023: अंग्रेजी का पेपर था आसान, लेकिन लेंदी, बोले – स्टूडेंट्स और टीचर
सीबीएसई (CBSE) 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई है. पहला दिन अंग्रेजी का एग्जाम था. इसे लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों और शिक्षकों ने कहा कि इग्लिंश का पेपर आसान और लेंदी भी.
रांची, राजकुमार : सीबीएसई (CBSE) 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई है. इस लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. परीक्षा का पहला दिन होने के कारण बच्चे एग्जाम शुरू होने से पहले ही स्कूल परिसर में पहुंच गये थे. यह तस्वीर रांची स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा का है.
सीबीएसई (CBSE) 12वीं की परीक्षा को लेकर कई वरीय शिक्षक मौजूद है. सभी ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए हौसला अफजाई किया. वहीं, परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्र-छात्रओं के मनोबल को भी बढ़ाया.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले बच्चों ने जमकर तैयारी की. बता दें कि राज्य भर से लगभग 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए है. आज पहला दिन अंग्रेजी का पेपर है. सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की गई है.
शिक्षकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देने आएं हैं. कहा कई लोग काफी उत्साहित भी थे तो कई नर्वस भी. ऐसे में सभी बच्चे को शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल बढ़ाया.
वहीं, अभिभावकों ने भी अपने-अपने बच्चों का परीक्षा को लेकर उत्साह बढ़ाया. कहा कि डरना नहीं है, अच्छे से एग्जाम देना है.
बता दें कि सीबीएसई12वीं के सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.