PHOTOS: झारखंड में धूमधाम से मनी ईद, एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद
Eid Mubarak Images: झारखंड की राजधानी रांची से लेकर तमाम जिलों में ईद का त्योहार धूमधाम से मना. गले मिलकर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
झारखंड में मुस्लिम समाज ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में स्थित ईदगाहों में लोगों ने 29 दिन के रोजे के बाद ईद की नमाज अदा की.
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने ईद उल फितर पर इस्लामपुर में नमाज पढ़ी. उन्होंने झारखंड वासियों को बधाई भी दी.
साहिबगंज जिले के बरहरवा के इस्लामपुर ईदगाह में सुबह 7:15 बजे नमाज अदा करने के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी.
Also Read : ईद पर अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, राजधानी रांची में यहां लगा है मेला
आलमगीर आलम के साथ उनके भाई रसूल आलम, भतीजा सैफ आलम, नदीम आलम, फरदीन आलम, नबीद अंजुम, आसिफ हुसैन भी मौजूद थे.
गिरिडीह जिले में भी धूमधाम के साथ ईद मनाई गई. जिले भर के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Also Read : Happy Eid Namaz Time: रांची के ईदगाहों व मसजिदों में नमाज का समय तय
ईद की नमाज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. वरीय अधिकारी भी सक्रिय रहे.
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल में भी हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई. घाटशिला के मऊभंडार ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.