PICS: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

शहर में सुगम यातायात व्यवस्था, गौपाल मैदान व डीबीएमएस परिसर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के बैठने व वाहन पार्किंग आदि की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री 30 जनवरी की देर शाम सरायकेला खरसावां जिला से पूर्वी सिंहभूम आयेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 8:00 PM
undefined
Pics: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 6

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्वी सिंहभूम जिला में 30 व 31 जनवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इसी क्रम में उपायुक्त विजया जाधव एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ रूट चार्ट का वेरिफिकेशन किया.

Pics: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 7

इस दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था, गौपाल मैदान व डीबीएमएस परिसर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के बैठने व वाहन पार्किंग आदि की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री 30 जनवरी की देर शाम सरायकेला खरसावां जिला से पूर्वी सिंहभूम आयेंगे.

Pics: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 8

मुख्यमंत्री का 31 जनवरी को गोपाल मैदान में कार्यक्रम है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसांवा जिले के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Pics: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 9

रूट वेरिफिकेशन के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने ऑटो क्लस्टर गोल चक्कर जहां से मुख्यमंत्री को रिसिव किया जाना है, वहां स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद खरकई पुल होते हुए सर्किट हाउस, सर्किट हाउस से डीबीएमएस, डीबीएमएस से गोपाल मैदान पहुंचे, जहां आवश्यक तैयारियों को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये.

Pics: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 10

इस दौरान एडीएम नंदकिशोर लाल, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीआरओ रोहित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर तथा स्थानीय थाना के थाना प्रभारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version