पलामू में CM हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे

पलामू में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार साजिश के तहत काम कर रही है. ईडी, सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन, हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 8:28 PM
undefined
पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 12
सीएम हेमंत सोरेन ने BJP पर जमकर साधा निशाना

पलामू के मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा आपने गुजरात मॉडल देखा. वहां मोरबी में पुल टूटा. सौ से अधिक लोग काल के गाल में समा गये. वहां भाजपा की सांठगांठ की वजह से ऐसा हुआ. ऊपर से नीचे तक सब मिले हुए थे और यह हमें नैतिकता सीखा रहे हैं. कहा कि हमें न सिखाए नैतिकता का पाठ. पहले अपने गिरेबान में झांके. कहा कि अपना काला मुंह छिपाने के लिए यह अब इधर-उधर छापों का खेल खेल रहे हैं.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 13
पूर्व की सरकारों ने 20 साल तक राज्य की जनता को सिर्फ ठगा

उन्होंने कहा की मेरी सरकार गरीबों की आंसू पोछने का काम कर रही है. इसलिए मुझे सजा दिया जा रहा है. राजनीतिक तौर पर जमीन से कटे हुए और हारे हुए लोगों की पार्टी ने संवैधानिक संस्थाओं की आड़ में डराने का काम काम कर रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. भाजपा की हर कृत्य जो एक आदिवासी के साथ हो रहा है उसका जवाब 2019 में जनता दी थी और आगे भी जनता ही देगी. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए उनके कार्यकाल में हुए योजनाओं में गड़बड़ी का जिक्र किया और कहा कि पूर्व की सरकार 20 वर्षों तक झारखंड की भोली-भाली जनता को ठगने और लूटने का काम किया है.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 14
आने वाली पीढ़ी का संवार रहे भविष्य

सीएम ने कहा कि किशोरियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है, ताकि बच्चियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके. इस योजना से नौ लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य तय है. अभी तक हमने करीब 1.50 लाख बच्चियों को इस योजना से जोड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए खाका तैयार कर रहे हैं.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 15
15 नवंबर से कुछ मॉडल स्कूल होगी शुरू

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मार्ट स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य के गरीब बच्चों के लिए निजी स्कूल की तर्ज पर स्कूल सरकार तैयार कर रही है.  राज्य में 15 नवंबर से कुछ मॉडल स्कूलों को चालू कर दिया जाएगा, जिससे निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा वहां के बच्चों को नि:शुल्क मिलेगी.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 16
पेंशन देने से आनाकानी करने वाले अधिकारी नपेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है। बुजुर्ग, विधवा, एकल महिला, दिव्यांग जनों को पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है. कहा कि जिस बुजुर्ग को पेंशन नहीं मिल रहा है. वे अपने प्रखंड कार्यालय जाएं. अगर उनको पेंशन देने से मना किया जाएगा, तो संबंधित पदाधिकारी सस्पेंड होगा. सभी को पेंशन देने का संकल्प सरकार ने लिया है. यह देश का पहला राज्य है, जहां सभी जरूरतमंद को पेंशन दिया जा रहा है.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 17
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को न्यूनतम दर पर लोन उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. कहा कि स्वरोजगार अपनाने वाले सरकार के पास आएं. उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपनी इच्छा अनुसार स्वरोजगार अपनाकर अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर सकें.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 18
हर खेत तक पूरे वर्ष पानी पहुंचाना है लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता कृषि पर आश्रित है. खासकर पलामू में हमेशा सुखाड़ जैसे हालात बने रहते हैं और इस वर्ष 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में राज्य के हर एक खेत तक पूरे वर्ष सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध रहे.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 19
जनकल्याणकारी योजनाओं का मिला रहा सीधा लाभ : आलमगीर आलम

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को घर तक सीधे रूप से मिल रहा है. किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना लाकर सरकार ने सभी को पेंशन देने का कार्य कर रही है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है. साथ ही बच्चे-बच्चियों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान बनाए जा रहे हैं. साथ ही राज्य के बच्चे-बच्चियों की उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यहां के बच्चों को विदेश में पढ़ाए जाने की योजना सरकार ने बनायी है. इसका लाभ भी मिलने लगा है.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 20
इस कार्यक्रम से प्रखंड-अंचल कार्यालय जाने का चक्कर हुआ खत्म : सत्यानंद भोक्ता

श्रम रोजगार प्रशिक्षण विभाग एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम से आमजनों को आसानी से लाभ मिल रहा है. आमजनों को प्रखंड-अंचल या जिलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. पंचायतों में ही समस्या का निदान हो रहा है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि लोग जागरूक होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने कहा कि अधिकार के लिए अब लोगों को धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. सरकार सभी लोगों की मांगे पूरी कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो रहा है.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 21
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन ने 24 योजनाओं का उद्घाटन और 33 योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान 142 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. सीएम ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, राशन कार्ड, भूमि पट्टा आदि का भी वितरण किया. इस दौरान रानीताल जलाशय योजना के पुनरुद्धार, स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार, तोलरा, पांडु, सदर अस्पताल स्थित 100 बेड का वार्ड, मलय डैम पर्यटकीय विकास कार्य समेत कई रोड का भी उद्घाटन किया.  इसके अलावा चैनपुर, हुसैनाबाद, पांकी में सरोवर निर्माण और मरम्मत, तरहसी, पाटन, पांकी, मनातू में चेक डैम निर्माण, छत्तरपुर में शवदाह गृह, नक्सल इलाकों में पांच पुल, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में मरीन ड्राइव, नगर निगम के विभिन्न चौक चौराहों की सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी. सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में पलामू में एक लाख आवेदन मिले थे, जिसमें से 65 हजार का निष्पादन हो गया है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 238 लोगों को ऋण दिया गया है जबकि 2000 आवेदन मिले हैं.

पलामू में cm हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमें न पढ़ाए नैतिकता का पाठ, पहले खुद को देखे 22
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मेदिनीनगर महापौर अरुणा शंकर, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त पलामू जटा शंकर चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक पलामू राजकुमार लकड़ा, डीसी आजनेयुलू दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित थे.

Exit mobile version