22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची में मिलने लगा देसी ‘शाकाहारी मटन’, कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद

मटन वह भी वेज! सुनने में जितना अच्छा लगता है उससे कई ज्यादा बेहतर होता है इसका जायका. दरअसल झारखंड में रुगड़ा इसी रूप में जाना जाता है. रांची के बाजारों में यह मिलने लगा है. कैंसर और अस्थमा जैसे बीमारी के लड़ने में भी यह फायदेमंद साबित होता है. तो आइए जानते है इसके बारे में सबकुछ...

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 8

बरसात के मौसम में अगर आप भी मटन खाने के शौकीन है लेकिन आपको इसका जायका शाकाहारी व्यंजन में लेना है तो आपके लिए रांची के बाजारों में एक खास प्रोडक्ट आ चुका है. ऐसे तो यह झारखंड के लोगों के लिए कोई नया खाद्य पदार्थ नहीं है लेकिन यहां के लोग इसका बेसर्बी से इंतजार करते है.

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 9

मटन वह भी वेज! सुनने में जितना अच्छा लगता है उससे कई ज्यादा बेहतर होता है इसका जायका. दरअसल झारखंड में रुगड़ा इसी रूप में जाना जाता है. झारखंड के जंगल में पायी जाने वाली ये मशरूम की प्रजाति मानसून की बारिश के बाद बाजारों में दिखने लगी है. आइए जानते है इसकी खासियत…

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 10

इस झारखंडी मशरूम का टेस्ट बिल्कुल मटन की तरह ही होता है. साथ ही इसमें भरपूर मात्र में प्रोटीन होता है. कैलोरी और फैट की मात्र बहुत ही कम होती है. रुगड़ा दिखने में छोटे-छोटे आलू की तरह होते है. रुगड़ा मशरूम प्रजाति का होता है.

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 11

बता दें कि रुगड़ा आम मशरूम के विपरीत जमीन के भीतर पैदा होता है। साथ ही यह किसी भी जगह नहीं होता केवल साल के पेड़ के नीचे ही होता है. बरसात के मौसम में जंगलों में साल के पेड़ के नीचे दरारों में पानी पड़ते ही रुगड़ा पनपना शुरू हो जाता है.

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 12

स्थानीय लोग विशेष तौर पर ग्रामीण इसे वहां से चुनकर ले आते है और बाजारों में बेचते है. बता दें कि रांची में रुगड़ा करीब 300 से लेकर 1000 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. हालांकि, यह तीन से चार दिनों में ही खराब हो जाता है.

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 13

रांची में रुगड़ा का क्रेज है. हालांकि, कई जगहों पर इसे पुट्टू भी कहते हैं. इसकी मांग ज्यादातर बरसात के शुरुआत और मध्य तक राहत है. जैसे-जैसे यह बूढ़ा होता जाता है इसकी कीमत कम होती जाती है.

Undefined
Photos: रांची में मिलने लगा देसी 'शाकाहारी मटन', कैंसर और अस्थमा में है फायदेमंद 14

हालांकि यह तो तय है कि यहां के लोग इस देशी शाकाहारी मटन का इंतजार साल भर करते है तब जाकर एक बार यह मिलता है वह भी बहुत ही कम समय के लिए. कहा जाता है कि कैंसर और अस्थमा जैसे बीमारी के लड़ने में भी यह फायदेमंद साबित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें