पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, Night Market का भी मिलेगा लुत्फ

15 नवंबर को अपना झारखंड 22 साल का हो जायेगा. इन 22 सालों के कालखंड में इस राज्य ने कई तरक्की की. कई खूबसूरत पर्यटन स्थल भी विकसित हुए हैं. इसी कड़ी में हम आपको पलामू के मरीन ड्राइव की सैर करा रहे हैं. कोयल नदी के किनारे बने इस मरीन ड्राइव का आप भी आनंद उठा सकते हैं.

By Samir Ranjan | October 20, 2022 7:49 PM
undefined
पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 7
बदल रहा है डालटनगंज शहर

100 साल से अधिक पुराना पलामू का डालटनगंज शहर अब बदल रहा है. डाल्टनगंज से मेदिनीनगर और नगर पालिका से नगर निगम तक के बदलाव का साक्षी इस शहर में तेजी से बदलाव हो रहा है. एक तरफ जहां बड़े मॉल, दुकान, रेस्टुरेंट खुल रहे हैं, वहीं पूरा शहर का बाजार और रियासी इलाके भी बदल रहे हैं. जिस शहर में दो साल पहले तक कोई पार्क नहीं था अब कई छोटे-बड़े पार्क बन गए और कई बन रहे हैं. लोग इसका आनंद भी उठा रहे हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर यहां भी लोग मरीन ड्राइव का आनंद उठा सकेंगे.

पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 8
मरीन ड्राइव को लेकर शहरवासी काफी उत्सुक

नगर निगम के प्रयास से कोयल नदी के तट पर गिरिवर स्कूल के पास से शिवाला घाट तक मरीन ड्राइव बनना है. इसकी लागत कुल चार करोड़ पच्चीस लाख है.  इसके प्रथम चरण का काम खत्म होने के बाद अब द्वितीय चरण का काम शुरू होने वाला है. इसका शिलान्यास पिछले दिनों किया गया. मरीन ड्राइव को लेकर शहरवासी भी काफी उत्सुक हैं.

पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 9
मरीन ड्राइव से शहर का बदलेगा नजारा

इस संबंध में मेयर अरुणा शंकर इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताती है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि मरीन ड्राइव के द्वितीय चरण का काम पूरा होते ही यहां का नजारा बदल जायेगा. जहां से पहले लोग सूरज ढलने से पहले निकल लेते थे,  वहीं अब लोग सूर्यास्त का मनोरम दृश्य देखने आते हैं, जबकि अभी सिर्फ प्रथम चरण का ही काम पूरा हुआ है. कहा कि शहर के लोगों के पास ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां अपने परिवार के साथ आकर कुछ समय प्रकृति के गोद में समय बिताये. मरीन ड्राइव के होने से यह असुविधा दूर होगी. उन्होंने कहा की कोयल तट सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि छठ महापर्व के आस्था से भी जुड़ा हुआ है. मरीन ड्राइव हो जाने से छठ व्रतियों को भी सहूलियत होगी. शाम से लेकर रात तक नाइट मार्केट की भी व्यवस्था की जा रही है जिसमें अनेकों को रोजगार मिलेगा.

पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 10
शहर की जान है पार्क और मरीन ड्राइव

छात्र अविनाश तिवारी का कहना है कि पार्क और मरीन ड्राइव शहर की जान है. पहले दोस्तों के साथ टहलने निकलने के लिए सोचना पड़ता था. लेकिन, अब गांधी मैदान पार्क और मरीन ड्राइव बन जाने से यहां समय बीत जाता है. यह दोनों जगह शहर की जान है.

पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 11
अब ये शहर अच्छा लगता है

नवोदय विद्यालय में कार्यरत विकास कुमार कहते हैं कि पहले से अब यह शहर अच्छा लगने लगा है. खासकर मरीन ड्राइव और पार्क बन जाने से समय गुजरने का अच्छा साधन हो गया है. मरीन ड्राइव अगर शिवाला घात तक बन जायेगा, तो बहुत ही बढ़िया हो जाएगा.

पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, night market का भी मिलेगा लुत्फ 12
कोयल नदी का यह किनारा बेहद खूबसूरत है

पोली टोप्पो को मेदिनीनगर आये दो माह हुए है. जब वो पहली बार अपने घर वालों के साथ कोयल किनारे मरीन ड्राइव आयी, तो उन्हें यह जगह बहुत अच्छा लगा. उन्होंने इस जगह को बेहद खूबसूरत बताया.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Exit mobile version