Happy Rose Day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब

Rose Day 2023: आज यानी 7 फरवरी को रोड डे है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को रोज देकर प्यार का इजहार करते हैं. आपको बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंगो का मतलब अलग होता है, तो किसी को गुलाब देने से पहले आइये जानते हैं किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है...

By Nutan kumari | February 7, 2023 5:00 AM
undefined
Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 8

लाल गुलाब प्यार, पैशन और प्रेम की सच्ची भावना का प्रतीक है. रोड डे पर प्यार करने वाले अपनों को लाल गुलाब देते है और अपने प्यार का एहसास कराते हैं.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 9

वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए नहीं होता. इसे आप अपने दोस्त, माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं. रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं. पिंक गुलाब सबसे फेमस गुलाब रंगों में से एक है, लेकिन ये फूल एलिगेंस, मिठास और स्त्रीत्व के प्रतीक हैं.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 10

नारंगी रंग के गुलाब का मतलब उत्साह और जुनून होता है. यह उन लोगों के लिए होता है जो किसी को बेइंतहा प्यार करते हैं. अगर आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं तो रोज डे पर नारंगी रंग का गुलाब दे सकते हैं.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 11

पीला गुलाब सच्ची दोस्ती का प्रतीक है. पीला गुलाब का उपयोग उन भावनाओं का दर्शाने के लिए भी किया जाता है जो दोस्ती से जुड़ी होती हैं. ऐसे में आप अपने दोस्त को रोज डे पर पीला गुलाब दे सकते हैं.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 12

सफेद गुलाब प्योरिटी, मासूमियत और शांति का प्रतीक माना जाता है. अगर आपकी किसी से लड़ाई हुई हो तो रोज डे पर सफेद गुलाब देकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 13

रोज डे को लेकर राजधानी रांची का बाजार भी सज-धजकर तैयार है. फुलों की दुकानों पर रंग- बिरंगे गुलाब, बुके उपलब्ध है. अगर आप रोड डे पर अपनों को गुलाब देना चाहते हैं तो यहां आकर खरीद सकते हैं. इन फुलों की दुकान पर हर तरह के गुलाब काफी रीजनेबल प्राइस में आसानी से मिल जायेंगे.

Happy rose day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब 14

बता दें कि रांची से एक गुलाब की कीमत 25 से 30 रुपये में मिल रहे हैं. वहीं, आप एक गुलाब का बुके लेना चाहतें हैं तो 250 से 400 रुपये तक में मिल जायेंगे. इसके अलावा अगर आप एक रंग-बिरंगे फुल का बुके लेना चाहतें हैं तो उसकी कीमत 500 रुपये तक होगी.

Exit mobile version