15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड वीरों की धरती है, CM हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें Pics

सीएम हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन रविवार को शहीद सोबरन सोरेन के 65वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने रामगढ़ के लुकैयाटांड़ पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह वीरों की धरती है. शहीद सोबरन सोरेन ने भी इस धरती को अपने खून से सींचा था. शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 7
दादा सोबरन साेरेन के शहादत दिवस पर शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

यह धरती शहीद सोबरन सोरेन के खून से सींचा हुआ है. जिन्होंने राज्य में महाजनी प्रथा, शोषण, दमन, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक लोगों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जिस कारण साहूकारों ने उनकी हत्या कर दी थी. लेकिन, इनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. यह बातें रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड क्षेत्र के लुकैयाटांड़ में आयोजित शहीद सोबरन सोरेन के 65वां शहादत दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 8
दादा के विचारों को लेकर गुरुजी ने पूरा जीवन संघर्ष किया

उन्होंने कहा कि शहीद सोबरन सोरेन मेरे दादाजी थे. इनके विचारों के साथ मेरे पिता शिबू सोरेन ने जंगल-जंगल, गांव-गांव जाकर शोषित, पीड़ित एवं आदिवासी लोगों को जगाकर संगठित किया. जिसका परिणाम है कि झारखंड शोषण मुक्त राज्य बना. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने अपना पूरा जीवन पीड़ितों, शोषितों के उत्थान एवं इनके हक तथा अधिकार के लिए लगा दिया. इनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता है. आज उन्होंने राज्य के विकास का जिम्मा मेरे कंधों में सौंपा है. राज्य में शिक्षा, पेयजल, सड़क का लाभ लोगों को मिल रहा है.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 9
कभी बरलंगा से नेमरा पैदल जाते थे हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि वह दिन भी मुझे याद है जब बरलंगा से नेमर पैदल जाना पड़ता था. लेकिन, आज लोगों के दरवाजे तक गाड़ी पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार अमीर एवं व्यापारियों के लिए कार्य किया, लेकिन हमारी सरकार गरीबों तक पहुंच कर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य आसानी से नहीं मिली है. कई संघर्ष के बाद मिली है. यह गुजरात, दिल्ली, मुंबई नहीं है, यह वीरों की धरती है. आज वीरों की कुर्बानी को याद रखने की जरूरत है. सोबरन सोरेन एक शिक्षक थे. लेकिन सामंतियों को उनका पढ़ाना अच्छा नहीं लगता था. इसलिए हमारी सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्री बाई फुले योजना लायी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहादत स्थल में शहीद सोबरन सोरेन के प्रतिमा का अनावरण एवं कई योजनाओं का उद्घाटन किया.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 10
बच्चों को पढ़ा रहे हैं गांव के लोग : गुरुजी

राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने कहा कि पहले लोग दारु एवं हड़िया पीकर सोये रहते थे. लेकिन मुझे खुशी है कि लोग अब अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पढ़ाई ऐसा संपत्ति है, जो घटता नहीं बल्कि हमेशा बढ़ता है. उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने एवं किसानों को कृषि कार्य में जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज के दौर में मशीनों से कृषि कार्य हो रहे हैं. एक मशीन दस मजदूर के बराबर काम करता है. उन्होंने आगे भी शहीद स्थल के विकास पर जोर देने की बात कही.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 11
लोगों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ : ममता

विधायक ममता देवी ने कहा कि जब कोई आगे बढ़ता है, तो पीछे से विरोधियों द्वारा उसका पैर को खींचने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि सोबरन सोरेन ने क्षेत्र के लोगों को महाजनी प्रथा से मुक्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. जिस कारण उनकी हत्या कर दी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास के मामले में राज्य के दशा एवं दिशा को बदलने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के कारण विपक्षी पाटियों को नहीं भा रहा है. जिस कारण सरकार को लगातर परेशान की की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

Undefined
झारखंड वीरों की धरती है, cm हेमंत बोले- शहीदों के खून से सींचे इस राज्य में अब दिख रहा विकास, देखें pics 12
हैलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन एवं गुरुजी

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन हैलीकॉप्टर से दोपहर 1.27 बजे लुकैयाटांड पहुंचे. इस दौरान विधायक ममता देवी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी पियूष पांडे, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, फागू बेसरा सहित अन्य लोगों ने बुके देकर सीएम एवं गुरुजी का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर यहां से शहीद स्थल पहुंचे. जहां शहीद सोबरन सोरेन के आदमकद प्रतिमा का अनवारण किया गया. साथ ही पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी. इसके बाद सभा स्थल में लोगों को संबोधित करने के बाद हैलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये.

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/राजकुमार, गोला/रजरप्पा, रामगढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें