![Jmm स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/8a6eee34-d65e-44b9-901e-17f1d45e12c5/day1.jpg)
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा. भारी संख्या में कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरे शहर में जेएमएम कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
![Jmm स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/79aa6492-e8c4-4f0c-8cae-e279eb248fa8/day2.jpg)
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद हवाई मार्ग से दोनों रांची लौट जाएंगे. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.
![Jmm स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c4ca1b70-431f-49be-acbf-78528f84481a/day3.jpg)
झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. सुदूर इलाकों से कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन के स्वागत में ढोल नगाड़े के साथ मौजूद हैं. कई लोग नाच गाने में मशगूल हैं.
![Jmm स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/8d24403d-49fa-4fed-86f7-6792361604b2/day4.jpg)
झामुमो महासचिव विनोद पांडे भी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पर पहुंचे चुके हैं. साथ ही साथ टुंडी से सुमन मिश्रा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं का जत्था पहुंच चुका है. कार्यक्रम स्थल पर कई समर्थक हाथ में तीर धनुष लेकर पहुंचे हैं. राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पर पहुंच चुकी है. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है.
![Jmm स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4fb756fc-23f7-49ae-b910-6cdd82819601/jmm_895.jpg)
झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंच चुके हैं. इसके अलावे संजय चौधरी, जगदीश चौधरी, अजय रवानी, सुख लाल मरांडी समेत कई नेता जुलूस के साथ पहुंचे हैं. धीरे धीरे कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ने लगा है. शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर स्पेशल टीम, सीआईडी जिला बल के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद हैं.