झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर

सावन की पहली सोमवारी पर दुखहरणनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दुखहरणनाथ धाम मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 11:23 AM
undefined
झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 7

गिरिडीह जिले में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 8

उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दु:खहरणनाथ धाम मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया.

झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 9

इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दु:खहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है.

झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 10

उन्होंने कहा कि इस मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं के मन की हर कामना दु:खहरणनाथ बाबा पूर्ण करते हैं.

झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 11

पुजारी ने यह भी बताया कि सावन की पहली सोमवारी के मौके पर यहां हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेशंकर को जलार्पण के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं.

झारखंड : सावन की पहली सोमवारी पर दु:खहरणनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भोले बाबा के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर 12

इधर, पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version