Loading election data...

PHOTO: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल

रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल सीआईपी कांके परिसर में स्थित एसए हसीब टेक्निकल ब्लॉक के पास मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया. कम से कम 2 युवकों को मधुमक्खियों ने काट लिया. एक को काफी देर तक मधुमक्खियों ने दौड़ाया.

By Mithilesh Jha | May 17, 2023 4:52 PM
undefined
Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 7

झारखंड की राजधानी कांके में स्थित प्रसिद्ध मानसिक चिकित्सालय केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में बुधवार को अस्पताल का 106वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. उद्घाटन सत्र के बाद सीएमई हुआ और उसके बाद वक्ताओं और अतिथियों को सम्मानित किया गया. दो सत्र के बाद भोजन के लिए लोग जा रहे थे. इसी दौरान सीआईपी परिसर में स्थित एसए हसीब टेक्निकल ब्लॉक के पास मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया.

Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 8

मधुमक्खियों के हमले से सीआईपी कांके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. मधुमक्खी से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. एक व्यक्ति के सिर पर एक साथ 15-20 मधुमक्खियां मंडराती दिखी. युवक अपने हाथ से मधुमक्खियों को खुद से दूर करने की कोशिश करते हुए भाग रहा था. मधुमक्खियों को देख उससे बचने के लिए अन्य लोग अलग-अलग दिशाओं में भागे.

Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 9

उधर, युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा था. बचाओ-बचाओ. मेरे कान में मधुमक्खी घुस गयी है. मुझे बचाओ. वह बेतहासा भागा जा रहा था. एक जगह पर रुका. वहां कुछ लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.

Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 10

भागते-भागते वह मेन गेट के पास पहुंचा. वहां पर मौजूद नर्सों ने उसे एक काला छाता दिया. युवक छाता के नीचे आ गया. तब तक मधुमक्खियों की संख्या कम हो चुकी थी. लेकिन, मधुमक्खी के डंक से परेशान युवक छटपटा रहा था. बार-बार यही कह रहा था- मुझे बचाओ. मधुमक्खी ने मेरे कान में काट लिया है. मैं क्या करूं. नर्सों ने उसे एक चादर दिया. उसने चादर ओढ़ ली.

Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 11

चादर ओढ़कर वह गेट के पास मौजूद रूम में जाने की कोशिश करने लगा. वहां कई महिला स्टाफ मौजूद थीं. युवक ने उनसे कहा कि मुझे एक कमरे में बंद कर दो. लेकिन, कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया. नर्सों ने उसके आसपास कुछ स्प्रे किया. तब जाकर मधुमक्खियां वहां से गयीं.

Photo: रांची के सबसे बड़े मानसिक अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, कई लोग हुए घायल 12

एक और कर्मचारी ने बताया कि वह मधुमक्खियों में घिर गया था. उसे भी मधुमक्खी ने काट लिया. हालांकि, उसने अपना नाम नहीं बताया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वहां मधुमक्खी का छत्ता था. किसी ने उसे छेड़ दिया होगा. यह पूछने पर कि मधुमक्खी ने कितने लोगों को काटा, बताया कि किसी को नहीं काटा.

Next Article

Exit mobile version