20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह PHOTOS

एक बार फिर धनबाद में भू-धंसान से दहशत है. इस बार पांच घर जमींदोज हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. गैस रिसाव से लोग परेशान भी हैं और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित भी हैं. घटना की तस्वीरें ही बहुत कुछ बयां करती हैं.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 11

कतरास (धनबाद), इंद्रजीत पासवान/उमेश श्रीवास्तव : सिजुआ में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में रविवार को अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज हो गया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 12

धनबाद में एक बार फिर हुए भू-धंसान के बाद तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. गनीमत रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के सारे सामान जमीन में दब गए.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 13

जमींदोज की घटना में भले ही पांचों परिवार बच गए, लेकिन घर धंस जाने के बाद सभी सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे हैं.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 14

वहीं, कुछ लोग जितना हो सके टूटे हुए घर से अपने सामान निकलने की कोशिश कर रहे हैं. जिन लोगों के घर पूरी तरह जमींदोज हो गए, वे अपने सामान भी नहीं निकाल पा रहे.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 15

इधर घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग गैस रिसाव से भी परेशान हैं और दहशत में जी रहे हैं.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 16

सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 17

स्थानीय लोगों के बीच बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रोष है. उन्होंने आउट सोर्सिग के हाइवा को रोककर ट्रांस्पोट्रिग काम रोक दिया है.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 18

घर जमींदोज होने के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 19

घटना के बाद बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों को घेरकर जल्द आवास देने के लिए हंगामा किया. जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामिणों को बेलगड़िया में बने आवास में जाने को कहा.

Undefined
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, देखें भयावह photos 20
Also Read: धनबाद : बाघमारा के तेतुलमारी में भू-धंसान, तीन महिलाएं जमींदोज, रेस्कयू जारी

बता दें कि धनबाद में भू-धंसान व जमींदोज जैसी घटना नई नहीं है. इससे पहले कई बार ऐसे हादसे हुए हैं. हाल ही में तीन महिलाएं जमींदोज हो गई थीं. वहां लोग दहशत के बीच जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें