PHOTOS: गिरिडीह के डुमरी में केंद्र सरकार पर बरसे हेमंत सोरेन, बोले- डबल इंजन की सरकार ने राज्य को खोखला किया
डुमरी उपचुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन 'इंडिया' की ओर से झामुमाे प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में केबी हाईस्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश को भूखा-नंगा करने में जुटी है केंद्र सरकार.
बेबी देवी ने नामांकन के बाद चुनावी सभा को सीएम हेमंत सोरेन ने किया संबोधित
Jharkhand News: ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एक सभा का आयोजन हुआ. केबी हाईस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. कहा कि डुमरी उपचुनाव में जो खिलाफ में खड़े हैं, ये वे लोग देश को भूखा-नंगा करने पर तुले हैं. ये वो लोग हैं, जो आपके शरीर से कपड़ा उतार लेंगे. ये वो लोग हैं, जो गरीब व किसानों के खिलाफ नये-नये कानून, संविधान बनाने का षड्यंत्र कर रहे हैं. इस देश में अब गरीब, किसान व मजदूरों के लिए जगह नहीं रहेगी.
डबल इंजन की सरकार ने राज्य को सबसे पिछड़ा राज्य बनाया
सीएम ने कहा कि 20 साल बीजेपी-आजसू ने झारखंड में राज किया. इन्होंने राज्य में डबल इंजन सरकार भी चलाई. ऐसी सरकार चलाई कि झारखंड को देश का सबसे पिछड़ा राज्य बना दिया. इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस राज्य को खोखला करने का काम किया.
झारखंड वासियों के साथ हमेशा उपेक्षा हुई
उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों के साथ हमेशा उपेक्षा हुई है. इसलिए हमारे पूर्वजों ने जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ी. चाहे वो भगवान बिरसा मुंडा, वीर शहीद सिदो-कानू, निर्मल महतो या बिनोद बिहारी महतो जी हों. अनेक ऐसे क्रांतिकारी लोगों ने लड़ाई लड़ी. उन्हीं की सोच और संघर्ष को दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लंबी लड़ाई लड़कर मुकाम तक पहुंचाया और हमें हमारे पुरुखों की बदौलत अलग राज्य मिला.
बेबी देवी को विजय बनाने की अपील
सीएम ने कहा कि आगामी उपचुनाव में बेबी देवी को विजयी बनाकर दिवंगत टाइगर जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम डुमरी विधानसभा की जनता करेगी. वहीं, एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जाति-धर्म का जहर फैला रहे हैं. मणिपुर में एक-दूसरे को लड़वाना ही इनका काम है. इनकी सोच है कि देश लड़ेगा, तो इनकी राजनीतिक रोटी पकेगी. सीएम ने कहा कि अब हमलोगों ने कमर कस ली है. अब देश की जनता को लड़ने नहीं देंगे और इनके राजनीतिक मंसूबे पर पानी फेरने का काम करेंगे.
एनडीए की प्रत्याशी सिर्फ मुखौटा है, पीछे है बड़े लोगों का हाथ
उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह सिर्फ एक मुखौटा है, उसके पीछे बड़े लोगों का हाथ है. कहा कि बीजेपी और आजसू के लोग सिर्फ राज्य की जनता के साथ धोखा करने का काम करते हैं. वर्ष 2019 के पहले किस प्रकार झारखंड के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा था यह किसी से छुपा नहीं है.
अंतिम दिन पांच ने किया नामांकन
डुमरी उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार 17 अगस्त, 2023 को पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी अनुमंडलाधिकारी मो शहजाद परवेज के समक्ष इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, एनडीए गठबंधन से आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी बोकारो जिले के कंजकिरो निवासी रोशनलाल तुरी, झारखंड पीपुल्स पार्टी से डुमरी निवासी बैजनाथ महतो और निर्दलीय इसरी बाजार के हुसैन नगर निवासी लैलुन निशा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही इस चुनाव में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. नाम वापसी की तिथि शुक्रवार 18 अगस्त है, जबकि मतदान पांच सितंबर को होगा.
चुनावी सभा में इनकी रही उपस्थिति
बेबी देवी के समर्थन में डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मुख्य रूप से सीएम हेमंत सोरेन के अलावे मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता व हफीजुल हसन, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, झामुमो के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, कांग्रेस, राजद, आप, भाकपा माले के अलावे इंडिया दल के कई नेता मौजूद थे.