PHOTOS: बोकारो में जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज, नेतरहाट की तर्ज पर डुमरी में खुलेंगे स्कूल, हेमंत सोरेन का ऐलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो वासियों को करोड़ों की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने दिवंगत जगरनाथ महतो के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोलने समेत नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर डुमरी में विद्यालय खोलने की घोषणा की. इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया.
तारानारी (बोकारो) से लौटकर राकेश वर्मा : बोकारो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार सात अगस्त, 2023 को जिले वासियों को करोड़ों की सौगात दी है. चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तारानारी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने दिवंगत जगरनाथ महतो के नाम से मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही. वहीं, नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में स्कूल खोलने की घोषणा की. साथ ही कहा कि झारखंड को सशक्त और विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. झारखंड बदल रहा है. बदलाव का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा नहीं हो जाता.
हाईलाइट्सबोकारो वासियों को 292 करोड़ 54 लाख 23 हजार रुपये की 62 योजनाओं की सौगात
11186 लाभुकों के बीच 116 करोड़ 90 लाख 66 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण
बोकारो में दिवंगत जगरनाथ महतो के नाम से बनेगा मेडिकल कॉलेज
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर खुलेगा विद्यालय
झारखंड को सशक्त और विकसित राज्य बनाने के लिए हेमंत सरकार प्रतिबद्ध
अपने वीर- शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का बना रहे झारखंड
युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए संबल दे रही सरकार.
तारानारी में योजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तभी मजबूत बनेगा, जब राज्य मजबूत होगा और राज्य की मजबूती के लिए गांव का मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है. किसानों और मजदूरों के हित को केंद्र में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
सत्ता पक्ष और विपक्ष सुखाड़ को लेकर चिंतितसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिन पहले हमलोग सुखाड़ पर चर्चा कर रहे थे. विधानसभा में भी सत्ता और विपक्ष दोनों सुखाड़ को लेकर चिंतित थे. पिछले साल भी झारखंड ने भी सुखाड़ का मार झेला. झारखंड में 80 से 90 फीसदी लोग खेतीबारी पर निर्भर हैं. इसलिए सुखाड़ एक अहम सवाल बन जाता है. पिछली बार सुखाड़ पर हमलोग ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई. जबकि, केंद्र सरकार से हमलोगों ने 900 करोड़ का पैकेज मांगा, लेकिन हमें महज 500 करोड़ ही मिले. फिलहाल मौसम लगातार बदल रहा है, बावजूद इसके सरकार सुखाड़ को लेकर चिंतित है. स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है और परिस्थिति के अनुसार इस पर आगे नर्णिय लिया जाएगा.
आंदोलनकारी नेताओं के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लियाउन्होंने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारी नेताओं के सपनों का झारखंड बनाने का हमने संकल्प लिया. आपके गांव और पंचायत में आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों को आपके पास भेजा. सभी वृद्ध, वृद्धा और विधवा को पेंशन दिलाने का काम किया. हमारा काम बोलता है. हम विपक्ष के तरह वगैर कोई काम किए झूठ का ढिंढोरा नहीं पीटते है.
किशोरियों की बेहतर शिक्षा पर जोरसीएम ने कहा कि किशोरी समृद्धि योजना से किशोरियों की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हमने की है. अब कोई अर्थाभव के कारण बचिच्यां इसे वंचित नहीं रहेगी. शिक्षा के बाद शादी हो, ताकि आपकी भावी पीढ़ी शिक्षित और पैरों पर खड़ा हो सके. मेडिकल, इंजीनियरिंग से लेकर जिस तरह की पढ़ाई युवा करना चाहते हैं, सरकार सारा खर्चा वहन कर रही है. देश में हीं नहीं, अब हमारे राज्य के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं. जिसमें हम 100 फीसदी स्कॉलरशीप दे रहे हैं.
आपके लिए बदलाव कर रहा इंतजारउन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में गरीबी अधिक है. यहां के बड़े बड़े व्यापारी का पेट भरकर फूल गया, लेकिन यहां के लोगों का पेट चिपकते चला गया. हमारी सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बनाकर बांटा. जबकि, पूर्व की सरकार ने ढाई लाख राशन कार्ड की छंटनी कर दी थी. हमने सावित्री बाई फुले योजना लाकर 32 हजार महिलाओं को हड़िया-दारू बेचने की जगह स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया. मेरा निवेदन है कि माथे से हड़िया-दारू का मटका उठाकर फेंके और सरकार की योजना का लाभ उठावें. बदलाव इंतजार कर रही है.
बोकारो में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, डुमरी में नेतरहाट की तर्ज पर विद्यालय का होगा निर्माणसीएम ने कहा कि बोकारो जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जो स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम से होगा. वहीं, नावाडीह में डिग्री कॉलेज तथा नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल बनने जा रहा है. इसके लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है. इसके अलावा पिछड़े वर्ग के लिए स्कूल, बालिका आवासीय विद्यालय, आईटीआई, संस्कृत विद्यालय, मॉडर्न स्कूल सहित कई योजनाएं यहां धरातल पर उतरने जा रही है. कहा कि प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दिलाने के लिए राज्य में 80 विद्यालय का उद्घाटन होगा. इस तरह के 5000 स्कूल बनेंगे. आने वाले समय में आपको बदला हुआ झारखंड दिखेगा. कहा कि राज्य को मजबूत बनाने के लिए गांव को मजबूत बनाना होगा.
सरकार को गिराने का हर साजिश रच रही है विपक्षकेंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सरकारी संपत्तियों को केंद्र सरकार बेचने में लगी हुई है. इस सरकार के पास वृद्ध को देने के लिए पेंशन के पैसे नहीं है. पूंजीपति गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. एलआईसी, बैंक बेचे जा रहे हैं. महंगाई सातवें आसमान पर है. हर चीज पर टैक्स लगा दिया गया है. अमीरी, गरीबी की खाई निरंतर बढ़ रही है. सरकार गरीबी को ही खत्म कर रही है. कहा कि आज मणिपुर और हरियाणा जल रहा है. ये लोग जात-पात के नाम पर एक-दूसरे को लड़वा रहे हैं. झारखंड में जब से हमारी सरकार बनी है. विपक्ष सरकार गिराने का हर षड्यंत्र रच रही है.
राज्य में बारिश और बुवाई पर पूरी नजरउन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी सुखाड़ की स्थिति पैदा हुई. इस वर्ष भी अपेक्षा के अनुरूप बारिश अब तक नहीं हुई है. ऐसे में एक बार फिर सूखे की आशंका बन सकती है. ऐसे में राज्य में हो रही बारिश और फसलों की बुवाई का लगातार आकलन कर रहे हैं और जल्द ही किसानों के हित में ठोस निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर किसानों से कहा कि वे अपनी जमीन के कुछ हिस्से में फलदार पौधे लगाएं.
कई योजनाओं की मिली सौगातइस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 292 करोड़ 54 लाख 23 हजार रुपये की 62 योजनाओं की सौगात बोकारो जिले वासियों को दी. इसमें 18 करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपये की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 274 करोड़ 39 लाख 90 हजार रुपये की 25 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. वहीं, 11186 लाभुकों के बीच 116 करोड़ 90 लाख 66 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बेबी देवी, योगेंद्र प्रसाद महतो (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त), विधायक जयमंगल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे , डीआईजी कन्हैया लाल मयूर पटेल और बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.