PHOTOS: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अन्तर-राष्ट्रीय कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज आज पलामू पहुंचे. ठाकुर जी के नेतृत्व में पलामू में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. 22 नवबर की सुबह से हवन यज्ञ अनुष्ठान शुरू होगा.

By Jaya Bharti | November 21, 2023 4:21 PM
undefined
Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 8

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शहर के बाईपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी परिसर से मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. ख्याति प्राप्त भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर रथ पर सवार होकर कलश यात्रा का नेतृत्व किया.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 9

वाराणसी से पधारे विद्वान ब्राह्मण ने मंत्रोच्चारण कर मां गंगा की पूजा कराई, जिसके बाद गिरिवर स्कूल स्थित कोयल नदी के तट से श्रद्धालु महिला पुरुष कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुए. कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर सप्त नदियों के जल का छिड़काव किया गया.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 10

कलश यात्रा प्रधान डाकघर चौक, छहमुहान, रेड़मा चौक, बाईपास रोड होते हुए हाउसिंग कॉलोनी स्थित यज्ञ स्थल पहुंची. इसके बाद हनुमत पूजा अनुष्ठान हुआ. इस क्रम में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा किया गया. इसे सफल बनाने में समिति के लोग सक्रिय रहें.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 11

ब्रह्मचारी उदितानंद जी महाराज व संत श्री गौरवानंद जी महाराज की देखरेख में यज्ञ स्थल हाउसिंग कॉलोनी परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. महायज्ञ समिति के संरक्षक अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पांडेय, अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, यज्ञशाला प्रभारी कृष्णकांत चौबे व महासचिव शैलेश दुबे के देखरेख में शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल परिसर से निकलकर कलश यात्रा बाईपास रोड,रेड़मा चौक,छह मुहान,प्रधान डाकघर चौक होते हुए टाउन हॉल के समीप पहुंची.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 12

महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पांडेय, पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता सहित प्रमंडल के कई गण्यमान्य शामिल हुए. कलश यात्रा के बाद 22 नवबर की सुबह से हवन यज्ञ अनुष्ठान शुरू होगा. यज्ञशाला में यज्ञाचार्य एवं विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन शुरू अनुष्ठान शुरू होगा. 11 कुंडों पर 55 यजमान एक साथ हवन करेंगे.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 13

22 नवंबर से 27 नवंबर तक देवकीनंदन ठाकुर के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान करायेगें. तीन बजे से शाम छह बजे तक भागवत कथा होगी. 27 नवंबर को दोपहर 11 से दो बजे तक श्रद्धालु साथ का रसपान कर पायेंगे. कलश यात्रा में पलामू प्रमंडल के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या श्रद्धालु शामिल हुए.

Photos: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 14

कलश यात्रा लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे. कलश यात्रा को लेकर रूट चार्ट बदला गया था, ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी ना हो. हालांकि, कोयल पुल में जाम की स्थिति बनी रही. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.

Also Read: पलामू में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा : चॉपर से पुष्पवर्षा, कलश यात्रा के लिए वाराणसी से आए रथ
Exit mobile version