13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें Pics

झारखंड में महा रामनवमी की धूम है. हर तरफ जय श्री राम और जय हनुमान के नारे गूंजयमान हैं. इस दौरान शोभायात्रा में राम भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा है. राजधानी रांची के तपोवन मंदिर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 13

मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की

Ram Navami: महा रामनवमी के मौके पर झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान के नारे गुरुवार को खूब गूंजे. बड़े-बड़े पताके और हाथों में अस्त्र-शस्त्र लिये राम भक्त सड़कों पर दिखे. इस दौरान पूर क्षेत्र भक्तिमय रहा. राजधानी रांची में भी अलग नजारा देखने को मिला. विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा निकाले गये झंडों के साथ राम भक्त तपोवन मंदिर गये. इस दौरान रास्ते में आकर्षक करतब भी दिखाये. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी श्री राम-जानकी तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 14

लातेहार में महिला और युवतियों ने संभाला नेतृत्व

लातेहार में रामनवमी पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय में दुर्गा वाहिनी की ओर से महिला और युवतियों ने जुलूस निकला. जुलूस थाना चौक से प्रारंभ हुआ जो जिला मुख्यालय के सभी गली मुहल्लो का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल महिलाएं व युवतियां जय श्री राम का उद्घोष करते नजर आये. इस दौरान जुलूस में शामिल महिलाएं और युवतियां राष्ट्रीय ध्वज, त्रिशूल और भगवा झंडा लिए हुए थी. रामनवमी पूजा को लेकर जिला मुख्यालय में महिलाएं व युवतियों द्वारा निकाला गया जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस में अर्पणा सिंह, कल्याणी पांडेय, सुनीता देवी, पूनम देवी, शांति देवी, अलका कुमारी, बंसती कुमारी, मीरा कुमारी, अनीता देवी, प्रिंयका कुमारी के अलावा श्याम अग्रवाल, अरविंद तिवारी, प्रमोद प्रसाद, उमेश अग्रवाल, मनोज कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल थी.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 15

हजारीबाग के बड़कागांव में 500 अखाड़ों में रामनवमी पूजा, जुलूस मेले में हुई तब्दील

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में रामनवमी महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड के लगभग 500 अखाड़ों में महावीरी झंडा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. वहीं, लगभग 200 हनुमान मंदिरों में भी लोगों ने अस्त्र-शस्त्र चढ़ा कर पूजा अर्चना किया. देर शाम तक बड़कागांव रामनवमी का महावीर झंडे के साथ जुलूस निकाला गया. बड़कागांव से मुखिया रंजीत कुमार मेहता, उप मुखिया सत्यदेव कुमार, जय नाथ महतो, कृति नाथ महतो, लालमणि महतो, दीपक कुमार महतो, जयराज महतो, किशोर महतो के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. चंदनपुर से धर्मनाथ महतो, कृष्णा महतो, संजय महतो समेत अन्य सदस्यों के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. पकरी बरवाडीह से डुभन साव, प्रसाद निराला के नेतृत्व में निकाला गया. खैरातरी से बालेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, डॉ रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. गुरुचट्टी से बालेश्वर महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, झमन प्रसाद, प्रभु दयाल महतो, जय शंकर महतो, बैजनाथ महतो, धनेश्वर महतो, हुलास महतो, संदीप कुशवाहा, अरविंद महतो के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इसके अलावा बड़कागांव अंबेडकर मोहल्ला, कांड़ तरी, कुम्हार मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, राणा मोहल्ला, नटराज नगर समेत विभिन्न अखाड़ों से महावीरी झंडे के साथ जुलूस निकालकर लोग दैनिक बाजार स्थित मेला में पहुंचे. दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने लाठी, भाला और तलवार का प्रदर्शन किया. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार उर्फ बिंदु दांगी के नेतृत्व में मंच बनाया गया था. महासमिति की ओर से विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों को सम्मानित किया गया.

Also Read: Ram Navami: राम दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना की, देखें Pics
Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 16

गुमला में हनुमान की धरती पर नारी शक्ति का प्रदर्शन

गुमला में रामनवमी जुलूस दोपहर के बाद शुरू हुआ. यह पहला अवसर है जब हनुमान की जन्मस्थली गुमला में नारी शक्ति का प्रदर्शन हुआ. यह इतिहास बन गया. उत्साह चरम पर था. महिलाएं पूरी तरह राममय नजर आयी. युवतियां भी पूरे जोश में थी. किसी के हाथ में तलवार तो किसी के हाथ में बलुवा और लाठी. हर रोड में महिलाएं श्रीराम का नारा लगाते नजर आ रही थी. देर शाम को बाइक से महिलाएं जुलूस में शामिल हुई तो पूरा गुमला नारी शक्ति से गूंज उठा. इसबार की झांकी नारी शक्ति को भी समर्पित रहा. क्योंकि झांकी में महिलाएं भी नजर आयी. हालांकि दोपहर के बाद मौसम रूक-रूककर खराब हो रहा था. बूंदा-बांदी बारिश हो रही थी. इसके बाद भी पूरे उत्साह में लोग थे. गुमला शहर का हरी गली, हर मुहल्ला राममय हो गया था. शाम साढ़े पांच बजे के बाद अचानक तेज बारिश हो गयी. परंतु, बारिश ने उत्साह को रोक नहीं सका. बारिश में भींगते हुए जुलूस में शामिल हुए. उत्साह तब चरम पर आ गया. जब बारिश रूकी तो लोग राम के धुन में झूमने लगे. महिलाएं सड़कों पर उतर तलवार भांजने लगी.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 17

चक्रधरपुर में रामनवमी की धूम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा शहर

चक्रधरपुर शहर में हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य रामनवमी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर शहर के पवन चौक समेत मुख्य सड़क जय श्री राम के नारों से गूंजायमान रही. शहर के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समिति की सदस्यों ने परंपरागत परिधान पहनकर जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के संरक्षक सह विधायक सुखराम उरांव ने लोगों से आपसी भाईचारे के तहत इस पर्व को मनाने की अपील की. इधर, प्रशासन द्वारा बनाए गए वॉच टावर में अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांदसा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद आदि प्रशासनिक पदाधिकारी बैठकर जुलूस की निगरानी करते रहे. चक्रधरपुर शहर के तमाम हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुआ. गुरुवार को भक्तों का तांता लगा रहा.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 18

जय श्रीराम और जय बजरंग के जयघोष से गूंजा आमदा बाजार

राजखरसावां के आमदा में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा (जुलूस) निकाली गयी. आमदा नया बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में विधिवत रूप से बजरंग बली की पूजा अर्चना कर जुलूस निकाली गयी. महावीरी झंडों के साथ युवाओं की टोली जय श्रीराम और जय बजरंग का उद्घोष करते हुए पूरे आमदा के बया एवं पुराने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों में रुक-रुक कर युवाओं द्वारा करतब दिखाये गये. रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कोई लाठी, तो कोई तलवार, भाला आदि औजारों के साथ करतब दिया. इस दौरान जय श्री राम और जय बजरंग के नारे लगाते हुए जमकर लाठियां भांजी. शोभायात्रा में शामिल लोग भक्ति रस में डूबे नजर आये. इस दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

Also Read: झारखंड : गुमला के आंजनधाम में न नक्सलियों का खौफ और न कोई डर, अंजनी लाल के दर्शन कर भक्त हुए निहाल
Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 19

सरायकेला में युवाओं ने दिखाए तलवार और लाठी से हैरतंगेज करतब

सरायकेला के महावीर आखड़ा समिति पाठागार रोड़ द्वारा रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस बजरंग मंदिर परिसर से जय श्री रामके नारे के साथ शुरुआत होते हुए पाठागार चौक, मुख्य बाजार चौक, कालूराम चौक सहित शहरी क्षेत्र के अन्य चौक-चौराह में भ्रमण करते हुए युवाओं ने करतब दिखाए. युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी खेल, फ्यूज ट्यूब लाईट से खेल, मुंह से आग निकालने का खेल सहित कई करतब दिखाए और लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर दिया.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 20

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में रामनवमी की धूम

पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला, बंदगांव एवं आसपास के हिस्सों में उत्साह और श्रद्धा के साथ रामनवमी मनाया गया. इस अवसर पर गुरुवार को विभिन्न अखाड़ों में नवमी पूजन का कार्यक्रम हुआ. नवमी पूजन के साथ ही शस्त्र और झंडा पूजन भी हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. इस दौरान डंका और तासा की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. वहीं, जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया. कराईकेला बजरंगबली मंदिर, बाउरीसाई बजरंग बली मंदिर, अहरबांध स्थित बजरंग बली मंदिर, बंदगांव बजरंग बली मंदिर में हर वर्ष की भांति रामनवमी झंडा पूजन संपन्न किया गया, जिसमें पूजा कमेटी द्वारा विशेष पूजा- अर्चना कर प्रभु श्री राम और हनुमान से प्रार्थना करते हुए क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की गयी.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 21

खूंटी में युवाओं में गजब का उत्साह

रामनवमी को लेकर खूंटी में युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं, शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत डीसी-एसपी भी शामिल रहे. बारिश के कारण शोभायात्रा में कुछ देर के लिए खलल पड़ा, लेकिन बारिश रुकते ही युवाओं की टोली अपनी प्रस्तुति देने में मशगूल हो गये.

Also Read: Ram Navami: जय श्री राम के जयकारे से गूंजा पलामू, शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा
Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 22

साहिबगंज में रामनवमी की धूम

साहिबगंज के तीनपहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर भक्त सुबह से ही खासा उत्साहित रहे. भक्तों ने घर के आंगन में तुलसी स्थान के पास महावीरी झंडे का ध्वजारोहण करते हुए श्रीराम एवं भक्त हनुमान की पूजा की, वहीं तीनपहाड़ रेलवे परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर बभनगामा मोड़ मंदिर सहित अन्य बजरंगबली मंदिर में भक्तों का जमावड़ा होने के बाद पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना की गई और ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही जय श्रीराम के नारे क्षेत्र में गूंजयमान हो गया. इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गयी.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 23

रांची के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण शोभायात्रा में हुए शामिल

रामनवमी के अवसर पर 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोग आकर्षक शोभायात्रा के साथ शामिल हुए. श्री श्री 108 हनुमान मंदिर नव निर्माण समिति द्वारा विधायक राजेश कच्छप एवं शोभायात्रा में शामिल सभी महावीर मंडल को तलवार एवं मोमेंटो भेंट किया गया. समिति के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. समिति की महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं महावीर मंडल केंद्रीय कमिटी के द्वारा अलग-अलग मापदंड के आधार पर आकर्षक झांकी के लिए कुम्हार टोली को प्रथम, रामायण दल को द्वितीय, बजरंग दल को तृतीय, अस्त्र शस्त्र चालन में बजरंग दल जोरार को प्रथम, करमटोली को द्वितीय, कुम्हार टोली को तृतीय, आकर्षक झंड़ा लाने के लिए नवयुवक संघ जय माता दी क्लब के विनोद सिंह, सबसे पहले पहुंचने पर कुम्हार टोली की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Undefined
Ram navami: झारखंड में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज, सड़कों पर राम भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें pics 24

बगोदर समेत आस-पास के इलाकों में आपसी सौहार्द के साथ मना रामनवमी

गिरिडीह जिले के बगोदर समेत आस-पास के इलाकों में महा रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं, रामनवमी पर्व को लेकर बगोदर-सरिया रोड स्थित संकट मोचन बड़ा अखाड़ा कमेटी का झांकी पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो द्वारा फीता काटकर रवाना किया गया. जुलूस से पूर्व बड़ा अखाड़ा कमेटी द्वारा पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुन्दन कुमार, एसडीपीओ नौशाद अलाम, पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार, बगोदर बीड़ीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, समेत अन्य लोगों को पगडी पहनाकार सम्मानित किया गया. जुलूस में सभी अधिकारियों ने लाठी खेल कर राम भक्तों का मनोबल बढ़ाया. वहीं, अखाड़ा जुलूस बगोदर के मंझलाडीह, हेसला, नवाडीह, चौथा, नावाडीह, जमुनिया, बगोदरडीह, बगोदर नीचे बाजार समेत 22 अखाड़ा कमेटी का मिलन बगोदर मस्जिद रोड स्थित नेहरु स्मारक स्थल पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें