14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी

रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 2 मई को हुआ. समारोह में कुल 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहे. .

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 12

रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मोराबादी स्थित दीक्षांत मंडप में किया गया. जहां 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 13

इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है. गोल्ड मेडल पाने वाले 81 मेधावी विद्यार्थियों में 50 छात्राएं थी.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 14

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहे. उन्होंने सभी 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही अन्य कई विद्यार्थियों को अपनी मौजूदगी में उपाधि दी.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 15

मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज के इस समारोह में उपाधि पाने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और यह आशा करते हैं कि आने वाले समय में वे छात्र राज्य का नाम रोशन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सभी छात्र जिस क्षेत्र में भी रहे, अगर वह सही काम कर रहे हैं तो मैं हमेशा उनके लिए खड़ा रहूंगा.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 16

वहीं, कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां मौजूद छात्रों का उत्साह देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद हर एक छात्र खुद में एक प्रेरणा का स्रोत है. साथ ही कहा कि आप सभी उपाधि धारक छात्र जिस भी क्षेत्र में जाएं, कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करें और बेहतरीन तरीके से विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 17

प्रभात खबर से बातचीत के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावक और अपने गुरुजनों को दिया. कई छात्रों ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, इसलिए पढ़ाई करते रहे. सभी अनुज विद्यार्थियों से आग्रह होगा कि निष्ठा से मन लगाकर पढ़ाई करें. यह गोल्डमेडल आपको भी मिल सकता है.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 18

वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब लोग उनका उपहास करते थे लेकिन आज गोल्ड मेडल पाकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 19

बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण भी हुआ. समारोह को लाइव देखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लिंक भी शेयर किया गया था. पहली बार रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह समारोह का लाइव टेलीकास्ट हुआ है.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 20

गोल्ड मेडलिस्ट के साथ-साथ समारोह में 2859 विद्यार्थियों को डिग्री दिया गया.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 21

रांची यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो औ ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिला.

Undefined
Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी 22

सुरक्षा के लिहाज से समारोह स्थल में किसी को भी चेहरा ढंक कर या काला वस्त्र पहन कर आने की अनुमति नहीं थी. मोबाइल, बैग और ब्रीफकेस आदि को साथ लाने की भी मनाही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें