Jharkhand News: रविवार रात की घटना के बाद जमशेदपुर स्थित कदमा के शास्त्रीनगर का दो नंबर ब्लॉक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. यहां सुनाई दे रहा है, तो केवल पुलिस वाहनों का सायरन. चहलकदमी के रूप में दिखाई दे रहा है ,तो प्रशासनिक पदाधिकारियों की आवाजाही. सोमवार को पूरे इलाके में स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन भय एवं तनाव का माहौल बना रहा. रविवार शाम पत्थरबाजी एवं उसके बाद बिगड़े माहौल के बीच शास्त्रीनगर क्षेत्र के धार्मिक स्थल 24 घंटे से बंद हैं. गेट पर ताला लगा है. चारों ओर फोर्स एवं दंडाधिकारी तैनात हैं. कदमा इनर सर्किल (मेन) रोड, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1,2,3 के सभी चौक व संवेदनशील स्थानों पर रैफ एवं सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती है.
क्षेत्र की 160 दुकानें रही बंद
यहां मेन रोड में दवा व इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सोमवार को लगभग सभी 160 दुकानें बंद रहीं. फुटपाथ पर ठेला-खोमचा भी नहीं लगे. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में हर दिन सुबह छह बजे लगने वाला दिहाड़ी मजदूरों (राज मिस्त्री, कुली, रेजा) का जुटान भी नहीं हुआ. यहां की छोटी-बड़ी दुकानें नहीं खुलीं. चाय-नाश्ता के ठेले भी नहीं लगे.
11 घंटे के बाद मेन रोड पर सुबह छह बजे शुरू हुई आवाजाही
रविवार शाम सात बजे से लेकर रातभर कदमा शास्त्रीनगर मेन रोड में आम लोगों की आवाजाही बंद थी. सोमवार सुबह छह बजे से आवाजाही शुरू हुई. सुबह पौने दस बजे एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी ने शास्त्रीनगर एक से चार नंबर ब्लॉक के बीच के दोनों रोड में करीब ढाई किलोमीटर पैदल मार्च किया. इसमें एसडीओ पीयूष सिन्हा और रैफ के अधिकारी भी शामिल थे.
स्थानीय लोगों का दावा, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने वालों का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है
शास्त्रीनगर के स्थानीय लोगों का दावा है कि धार्मिल स्थल के समीप व पीछे की ओर क्षतिग्रस्त हुई 40 बाइक, आठ कारें. छह टेंपो व अन्य गाड़ियों को तोड़ने वालों का फुटेज घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. लोगों के चेहरे स्पष्ट नहीं है. निष्पक्ष जांच व कार्रवाई होने से तोड़फोड़ करने वाले पकड़े जा सकते हैं.
पथराव के बाद इंटरनेट सेवा बंद
कदमा शास्त्रीनगर में हुए पथराव के बाद पहली बार शहर की इंटरनेट सेवा बंद की गयी. रविवार देर रात मोबाइल सेवा कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर प्रदत सेवा बंद किये जाने की सूचना दी. रविवार रात से इंटरनेट सेवा बंद है.
राशन दुकानें खुलीं, इंटरनेट सेवा बंद होने से कार्डधारी नहीं आये
कदमा शास्त्रीनगर दो नंबर में सोमवार को दो राशन दुकानें बंद थीं, लेकिन कदमा के रानीकुदर, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में राशन दुकानें खुलीं, लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने से पॉस मशीन नहीं चली. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो व रानीकुदर में जो राशन दुकान सुबह से दोपहर तक खुली थीं, उसमें एक भी कार्डधारी राशन लेने नहीं पहुंचा. इसी तरह शहर में पौने पांच सौ राशन दुकानों के अलावा प्रज्ञा केंद्र में इंटरनेट सेवा बंद होने से रुटीन का कामकाज प्रभावित हुआ. मंगलावार को राशन दुकानों की साप्ताहिक बंदी है.
भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर 3 में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभय सिंह को सोमवार की सुबह छह बजे काशीडीह स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि 51 आरोपियों को रविवार रात ही गिरफ्तार कल लिया गया था. वहीं, उपायुक्त कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे 10 आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस 15 आरोपियों को कदमा थाना और 42 को बिष्टुपुर थाना ले गयी. इस मामले में कदमा थाना में भाजपा नेता अभय सिंह समेत 119 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैश होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी का एमजीएम अस्पताल में बारी- बारी से मेडिकल जांच कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समझ पेश कर जेल भेज दिया.
डेढ़ बजे अभय सिंह को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, चार बजे प्राथमिकी लेकर आयी
सोमवार की सुबह करीब छह बजे एसपी सिटी के विजय शंकर दल-बल के साथ अभय सिंह को गिरफ्तार करने काशीडीह स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अभय सिंह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गिरफ्तार करने के बाद अभय सिंह को बिष्टुपुर थाना ले जाया गया. जहां से अपराह्न करीब 1.30 बजे पुलिस टीम अभय सिंह को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय पहुंची. अभय सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर बचाव पक्ष की ओर से प्रकाश झा. ओंकार सिंह अरुण, रंजनधारी सिंह समेत अन्य अधिवक्ता पहुंचे. अभय सिंह को कोर्ट में लाने के करीब ढाई घंटे बाद कदमा थाना की पुलिस प्राथमिकी लेकर कोर्ट पहुंची. जिसके बाद रिमांड की प्रक्रिया शुरू हुई.
अभय सिंह की गिरफ्तारी गलत : अधिवक्ता
अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची, तो कई अधिवक्ता उनके समर्थन में पहुंचे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रकाश झा, ओंकार सिंह अरुण और रंजनधारी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला पुलिस द्वारा की गयी अभय सिंह की गिरफ्तारी गलत है. पुलिस ने प्राथमिकी में अभय सिंह को भीड़ का हिस्सा बताते हुए कई धाराएं लगायी है, जबकि किसी भी धारा का साक्ष्य अंकित नहीं किया है.
मंत्री के इशारे पर हुई गिरफ्तारी, पुलिस मेरे खिलाफ साक्ष्य सार्वजनिक करे : अभय सिंह
भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि मंत्री के इशारे पर मेरी गिरफ्तारी हुई है. मेरा मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया है, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. सुबह छह बजे एसपी सिटी जब मेरे घर पर गिरफ्तार करने पहुंचे थे. जब मैंने गिरफ्तारी का कारण पूछा, तो सभी मौन हो गये. मैं कानून का अनुपालन करते हुए पुलिस के साथ थाना गया. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में पुलिस व प्रशासन को झुकना पड़ा था, इसी कारण मेरी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मेरे खिलाफ साक्ष्य को सार्वजनिक करे.
कोर्ट में की गयी थी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर 3 में रविवार को हुए उपद्रव में गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेजा गया. जिसे लेकर सोमवार को कोर्ट में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी थी. अभय सिंह के समर्थन में कोर्ट पहुंचे लोगों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया. हालाकिं उनके भाई दिलीप सिंह, निर्भय सिंह समेत उनके करीबी कोर्ट में प्रवेश किया.