25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सोमवार को हुआ. सुबह करीब सात बजे पटना जंक्शन से खुली ट्रेन छह स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर करीब एक बजे रांची पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद यह ट्रेन पटना के लिए रवाना हो गयी. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन को देखने की ललक लोगों में खूब दिखी.

Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 8
रांची पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways News: सोमवार को पटना और रांची वासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म हुआ. सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन से खुली ट्रेन दोपहर 12:50 मिनट के करीब रांची स्टेशन पहुंची. तेज सीटी के साथ ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-दो में प्रवेश की. ट्रेन के आते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों के चेहरे खिल गये. इस ट्रेन के ट्रायल रन होने के कारण इसमें कोई यात्री सवार नहीं थे.

Also Read: VIDEO: रांची और पटना के लोगों का सपना हुआ पूरा, जानें लोगों ने और क्या-क्या कहा
Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 9
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंची वंदे भारत ट्रेन

पटना से चलकर सोमवार की दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची. रांची के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही ट्रेन आयी, उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर इस ट्रेन का स्वागत किया. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ.

Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 10
यात्रियों को मिलने वाली है कई सुविधाएं

पटना से रांची के बीच जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने वाली है. ऑन बोर्ड वाई-फाई की सुविधा के अलावा जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे से युक्त है यह ट्रेन. इसमें फायर फायटिंग सिस्टम और स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा इसे और आकर्षक बनाता है.

Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 11
आरामदायक है सीट

इस ट्रेन की सीटें यात्रियों के लिए काफी आरामदायक है. हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट भी है. वहीं, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इंटेलिजेट एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है.

Also Read: रांची पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रायल रन के लिए सुबह पटना से हुई थी रवाना
Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 12
पटना- रांची के बीच जानें रूट

पटना से चलने वाली यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और मेसरा के रास्ते रांची स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में रांची से खुलकर यह ट्रेन मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया और जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी.

Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 13
पटना से चलकर कोडरमा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

सोमवार को हुए ट्रायल रन में पटना-रांची एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा पहुंची. पटना से चलकर कोडरमा आते ही स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस ट्रायल रन को देखने की उत्सुकता लोगों में काफी थी.

Undefined
Photos: पटना से चलकर रांची के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें खूबियां 14
कोडरमा जंक्शन पर हजारीबाग सांसद ने दिखाई हरी झंडी

पटना से चलकर कोडरमा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशन पर गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा कोडरमा जंक्शन पर मौजूद रहे. कुछ देर रुकने के बाद सांसद ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Also Read: PHOTOS: वादियों के बीच सुरंगों से गुजरेगी पटना-रांची वंदे भारत, रांची रेलवे के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें