22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें

राजधानी रांची के रातू रोड फ्लाइओवर का काम जोरों‐शोरों से जारी है. अब जैसे‐जैसे काम आगे बढ़ता जा रहा है, इसका स्वरूप आकार लेने लगा है. इस फ्लाइओवर के बन जाने से जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी.

Undefined
झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें 6

राजधानी रांची के लोगों को बहुत जल्द तीन फ्लाइओवर की सौगात मिलने वाली है. कांटाटोली, सिरमटोली और रातू रोड फ्लाइओवर का. दरअसल, इन तीनों फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. बात करें रातू रोड फ्लाइओवर की तो, यहां भी काम जोर‐शोर से जारी है. अब जैसे‐जैसे काम आगे बढ़ता जा रहा है, इसका स्वरूप आकार लेने लगा है. इस फ्लाइओवर के बन जाने से जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी.

Undefined
झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें 7

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को भी समय से पहले बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने का समय जनवरी 2025 है, लेकिन एनएचएआई की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि इसे समय से पहले यानी वर्ष 2024 में ही पूरा करा दिया जाये. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

Undefined
झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें 8

कॉरिडोर में कुल 101 पियर का निर्माण किया जाना है. एनएच-75 यानी जाकिर हुसैन पार्क से लेकर पंडरा रोड पर हेहल पोस्ट ऑफिस के पहले तक 87 पियर बनाना है. वहीं, एनएच-23 पर इटकी रोड में 14 पियर बनेंगे. 33 पियर का निर्माण हो गया है. हेहल पोस्ट ऑफिस के पहले से लेकर पिस्का मोड़ तक पियर बन गये हैं. यहां आठ पियर पर कैप भी लगा दिये गये हैं.

Undefined
झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें 9

इस फ्लाइओवर के बन जाने से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य वीआइपी के साथ-साथ आमलोग ऊपर ही ऊपर सहजानंद चौक या हरमू चौक की ओर निकल जायेंगे. उन्हें रातू रोड चौराहा, शनि मंदिर, किशोरगंज चौक के जाम में फंसना नहीं पड़ेगा. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान रोड खाली नहीं कराना पड़ेगा.

Undefined
झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें 10

प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर और निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर दोनों रातू रोड के मुख्य चौराहे पर से होकर गुजरेंगे. निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर की ऊंचाई करीब सात मीटर की है. ऐसे में हरमू फ्लाइओवर को रातू रोड फ्लाइओवर के सात मीटर ऊंचा बनाया जायेगा. यानी रातू रोड चौराहा स्थित जंक्शन पर हरमू फ्लाइओवर की ऊंचाई 14 मीटर होगी. फ्लाइओवर के बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें